कोशल लिटरेचर फेस्टिवल में कई जाने-माने नाम करेंगे शिरकत।
केरल के राज्यपाल देंगे मुख्य भाषण
‘केएलएफ अवध’ अवध की अनूठी संस्कृति, व्यंजनों से लेकर लोक कला और संगीत तक को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। ‘केएलएफ अवध’ लखनऊ की युवा प्रतिभाओं को महोत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक विशेष मंच प्रदान करके उन्हें प्रोत्साहित करेगा। ‘कोशल लिटरेचर फेस्टिवल’ के पहले संस्करण में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की उपस्थिति होगी, जो 4 नवंबर को मुख्य भाषण देंगे।
कई जानी-मानी हस्तियां करेंगी शिरकत
संस्था का कहना है कि अवध की विरासत का जश्न मनाने के लिए इस फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है, जहां किताबों पर चर्चा, म्यूजिकल नाइट्स, दास्तानगोई, पैनल चर्चा से लेकर और भी बहुत कुछ होगा। खास तौर पर यह महोत्सव साहित्य और कला का केंद्र होगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में देश की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। केएलएफ में लेखक/वक्ता लाइनअप में साहित्य, कला, संगीत, कविता आदि के क्षेत्र में देश की कुछ बेहतरीन शख्सियतें शामिल हैं। 40 से अधिक अतिथि वक्ताओं की सूची में अभिषेक शुक्ला, अखिलेश, आनंद नीलकंटन, अश्विन सांघी, कार्लाइल मैकफारलैंड, चंद्र शेखर वर्मा, देवदत्त पटनायक, फरहत एहसास, हिमांशु वाजपेयी, जयंत कृष्णा, मालविका बनर्जी, मनीष तिवारी, मुजफ्फर अली, मालिनी अवस्थी, प्रत्यक्षा, शोभा डे, तिग्मांशु धूलिया, उदय माहूरकर, विद्या शाह, विजय त्रिवेदी, विक्रम संपत और यतींद्र मिश्र जैसे नाम शामिल हैं।
मिथिलांचल की संस्कृति का लोक पर्व “सामा चकेवा” की हुई शुरुआत
महोत्सव स्थल में तीन मंच होंगे, जिन पर तीन भाषाओं- हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी के साहित्यकार वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे। इस आयोजन में कोलकाता, बेंगलुरु और लखनऊ से सनतकदा के डायरेक्टर भी शामिल होंगे। खास बात यह कि पहली बार ऐसा हुआ है कि तीन माइथोलोजिस्ट किसी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। महोत्सव में 8 साल से लेकर 80 साल तक आयु वर्ग के लोगों यानी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सहभागिता रहेगी। ‘केएलएफ अवध’ में अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार भी हिस्सा लेंगे। महोत्सव में युवा साहित्य के ऊपर चर्चा और बच्चों के लिए स्टोरी टेलिंग व क्रिएटिव राइटिंग की वर्कशॉप होगी। (एएमएपी)