लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों के नाम धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ने भी अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 39 लोगों को टिकट दिया गया है। उम्मीदवारों की पहली सूची में राहुल गांधी का नाम भी शामिल है जो केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई है। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पार्टी ने राजनांदगांव सीट से मैदान में उतारा है। कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल अलाप्पुझा (केरल) से और शशि थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरेंगे।पार्टी ने केरल की त्रिशूर सीट से मौजूदा सांसद टी एन प्रतापन को टिकट नहीं दिया है। वहीं केसी वेणुगोपाल अलाप्पुझा सीट से चुनाव लड़ेंगे जिसे कांग्रेस पिछली बार हार गई थी। थरूर लगातार चौथी बार तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ेंगे। उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पहली सूची में 15 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार हैं जबकि 24 एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
युवा और अनुभव का मिश्रण
इस सूची में 50 साल से कम उम्र के 12 उम्मीदवार, 50 से 60 साल के बीच आठ, 61-70 साल के बीच 12 और 71-76 साल के सात उम्मीदवार हैं। हालांकि, 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में केवल तीन महिला उम्मीदवार हैं। कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि सूची में युवाओं और अनुभवी नेताओं का अच्छा मिश्रण है, इसके अलावा वे लोग भी इस लिस्ट में हैं जो छात्र और युवा दिनों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं।
#WATCH Delhi: On the release of the first list of Congress candidates for the Lok Sabha elections 2024, Congress leader Pawan Khera says, “…There are such names which show that the Congress party is fighting this election only to win.” pic.twitter.com/dLLRxm1nia
— ANI (@ANI) March 8, 2024
यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है, वेणुगोपाल ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव है जो देश का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य इस फासीवादी सरकार को खत्म करने के लिए इस लोकसभा चुनाव में अधिकतम संख्या में सीटें जीतना है।यही लक्ष्य है। हम जहां भी जीत सकते हैं, उस सीट को जीतने के लिए उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इस सूची में वरिष्ठ नेता हैं और आने वाली सूचियों में भी रहेंगे।’ उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी आने वाली लिस्ट में कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल होंगे। शुक्रवार को जो लिस्ट घोषित की गई उनमें 6 छत्तीसगढ़ से, 7 कर्नाटक से, 16 केरल से, 4 तेलंगाना से, 2 मेघालय से और एक-एक सिक्किम, नागालैंड, त्रिपुरा और लक्षद्वीप से हैं।
#BreakingNews | कांग्रेस ने तिरुअनंतपुरम से शशि थरूर को फिर दिया टिकट…डीके सुरेश बेंगलुरू ग्रामीण से लड़ेंगे चुनाव।#Congress #CongressFirstList #LokSabhaElection2024 #Election2024 pic.twitter.com/4l9Tq9OM0J
— India TV (@indiatvnews) March 8, 2024
60 से अधिक सीटों पर चर्चा के बाद जारी हुई पहली लिस्ट
कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में त्रिपुरा (पश्चिम) सीट से आशीष कुमार साहा को मैदान में उतारा है। यह घोषणा सीईसी द्वारा 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 60 से अधिक लोकसभा सीटों पर चर्चा के बाद की गई। कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई।
सुधा मूर्ति राज्यसभा सांसद मनोनीत, पीएम मोदी ने कहा- उनकी मौजूदगी नारी शक्ति का सम्मान
केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम चुनावी मोड में हैं और राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने के साथ आक्रामक प्रचार कर रहे हैं, जो इस समय गुजरात में है।” उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा 17 मार्च को मुंबई में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इंडिया ब्लॉक के सभी भागीदारों को उस संयुक्त सार्वजनिक रैली में भाग लेने के लिए लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आने के बाद केंद्र में 30 लाख नौकरियां देंगे। इसके अलावा अप्रेंटिसशिप की गारंटी पर एक्ट बनाया जाएगा। कांग्रेस पेपर लीक को लेकर सजग है और इसके रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। साथ ही युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर कई बड़े फैसले लिए जाएंगे।(एएमएपी)