कमलनाथ और अशोक गहलोत के बेटे को दिया टिकट

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग कभी भी तारीखों का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब कांग्रेस ने अपने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है तो बीजेपी से सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को चूरू लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

कांग्रेस की दूसरी लिस्‍ट में मध्यप्रदेश के लिए 10 उम्मीदवारों के नाम हैं। छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और भिंड से फूलसिंह बरैया लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वंही देवास से सज्जन वर्मा को टिकिट नहीं दिया गया है। यंहा से राजेंद्र मालवीय को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। साथ ही सतना से सिदार्थ कुशवाहा मंडला से ओंकार सिंह मरकाम धार से राधेश्याम मुवेल खरगोन से पोरलाल खरते और बैतूल से राजे टेकाम के साथ सीधी से कमलेश्वर पटेल और टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार को कांग्रेस ने उमीदवार बनाया है। फ़िलहाल, उज्जैन आलोट सीट को होल्ड पर रखा गया है।

कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में इस सूची पर मुहर लगाई गई। दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य सदस्य शामिल हुए थे। इससे पहले सीईसी की पहली बैठक सात मार्च को हुई थी और आठ मार्च को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी। इसमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा की लोकसभा सीटों के लिए नामों का ऐलान हुआ था।

इसके अलावा जोरहाट से गौरव गोगोई, सिलचर से सुरज्या खान, जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस ने इस लिस्ट में 7 जनरल, 13 ओबीसी,10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इसके पहले भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी की हुई है इसमें मध्य प्रदेश की 24 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाया गया है। 5 सीटों छिंदवाड़ा, इंदौर, उज्जैन, बालाघाट और धार के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।

सच साबित होता दिख रहा भाजपा की परिवारवाद का आरोप

लगता है कांग्रेस अपने पुराने ढर्रे पर ही चलना चाहती है। पिछले 10 साल में मोदी लहर के चलते भाजपा का जहां ग्राफ बढ़ता गया वहीं, कांग्रेस सिकुड़ती ही जा रही है। हाल यह है कि 15 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 50 बड़े नेता पार्टी छोड़कर चले गए। वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर गौर कीजिए। कई नाम ऐसे हैं जो दिखाते हैं कि कांग्रेस में नेता अपने बच्चों को कैसे सेट करते हैं। हालांकि यह कोई दावा नहीं कर सकता कि दूसरे दलों में ऐसा नहीं है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा शुरू से ही परिवारवाद, एक परिवार की पार्टी, अपने बच्चों को सेट करना लक्ष्य जैसी बातें करते हुए कांग्रेस पर हमले करती रही है वह बात सच साबित होती दिख रही है।

मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर उतारे ये उम्मीदवार

छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
भिंड- फूल सिंह बरैया
टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
सीधी- कमलेश्वर पटेल
मंडला – ओंकार सिंह मरकाम
देवास – राजेंद्र मालवीय
धार – राधेश्याम मुवेल
खरगोन – पोरलाल खरते
बैतूल – रामू टेकाम

हरियाणा के 15वें मुख्यमंत्री बने नायब सिंह सैनी, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

गुजरात की 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

कच्छ बैठक- नीतीश लालन
नासकांठा- गेनीबेन ठाकोर (विधायक)
पोरबंदर- ललित वसोया (पूर्व विधायक)
अहमदाबाद पूर्व- रोहन गुप्ता (प्रवक्ता)
अहमदाबाद पश्चिम- भरत मकवाना
बारडोली- सिद्धार्थ चौधरी
वलसाड- अनंत पटेल (विधायक)

पहली लिस्ट में थे 39 उम्मीदवारों के नाम

इससे पहले कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें राहुल गांधी, शशि थरूर और केसी वेणुगोपाल समेत दिग्गज नेताओं की उम्मीदवारी का ऐलान किया था। (एएमएपी)