पंजाब के किसान संगठनों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद केंद्र सरकार से चल रही तीसरे दौर की वार्ता पर भी गुरुवार रात सहमति नहीं बन सकी। अब चौथे दौर की वार्ता रविवार शाम चंडीगढ़ में होगी। तीसरे दौर की वार्ता रात करीब दो बजे तक चली। बैठक में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद रॉय शामिल हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा और राज्य के अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा।
Trains diverted, internet suspended in parts of India’s Punjab as farmers strike enters day 3-https://t.co/wFUqVnQzcL pic.twitter.com/YzSA0paTO5
— The Independent (@UGIndependent) February 15, 2024
कई मामलों पर बन रही सहमति : केंद्रीयमंत्री अर्जुन मुंडा
केंद्रीयमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि कई मामलों पर सहमति बन रही है। कुछ मांगों पर विस्तार से रिपोर्ट तैयार करने की जरूरत है। किसान बातचीत के लिए तैयार हैं।एमएसपी की अधिसूचना जारी करने और किसानों की कर्ज माफी को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। अब 18 फरवरी की शाम छह बजे चौथे चरण की बैठक होगी। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार हर तरह का फैसला लेने को तैयार है। किसानों को इस बात के लिए राजी कर लिया गया है कि वह रविवार को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में शामिल हों।
क्या बोले किसान नेता ?
किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि दिल्ली कूच प्रतिष्ठा का सवाल नहीं है। अगर यहीं पर मांगें मान ली जाती हैं तो किसान इस समय जहां बैठे हैं वहीं से लौट जाएंगे। सरकार मांगों को पूरा करने के लिए लिखित में आश्वासन दे। वह रविवार को होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
VIDEO | Farmers’ ‘Gramin Bharat Bandh’: Bus services remain shut in Moga, Punjab.
“Trade unions announced the strike for February 16 earlier. The government should have made the arrangements because people are worried. They (trade unions) have justified demands and the… pic.twitter.com/jnUfvBPdLe
— Press Trust of India (@PTI_News) February 16, 2024
यहां अटका है मामला
बताया जा रहा है कि कई मांगों पर सहमति के बाद एमएसपी और अजय मिश्रा टेनी पर मामला अटका हुआ है। गौरतलब है कि पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जारी गतिरोध के मध्य तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक कमेटी गुरुवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं से एक बार फिर बातचीत करने पहुंची थी। इससे पहले दो दौर की बातचीत हो चुकी थी, जिसमें कोई समझौता नहीं हो पाया था। उधर शुक्रवार को किसान संगठनों ने भारत बंद का ऐलान कर रखा है। खबर है कि शंभू बॉर्डर पर फिर से आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां छोड़ी गई हैं। बताया जाता है कि यह कार्रवाई निहंगों के ललकारने पर की गई।
सीएम मान का कहना
पंजाब के सीएम मान ने कहा कि, काफी विषयों पर सहमति बनी, बाकी पर भी बन जाएगी। हमने केंद्र सरकार से आश्वासन लिया है। हरियाणा सरकार से बात करो और शांति रखो। किसान संगठन से भी शांति रखने का आश्वासन लिया है, उन्होंने शांति रखी है। रविवार को अगली बैठक होगी। सीएम मान ने कहा कि, संगरूर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में केंद्र सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद करवा दी है। बच्चों के पेपर थे, ऑनलाइन पढ़ाई होती है। हमने उनसे पूछा कि आपने हमारे यहां इंटरनेट क्यों बंद किया, हमारे यहां आकर ड्रोन शेलिंग कर देता है, यह सब बर्ताव मत करो।
व्यर्थ में अपनी मांगे पूरा करा लेने की जिद ठान बैठे किसान संगठन
बातचीत के बीच नहीं रुकेगा आंदोलन
किसान नेता पंढेर ने कहा कि, हम चाहेंगे कि आने वाले समय में सुखद हल निकले और टकराव से बचा जाए। सरकार से जो चर्चा हुई है, उस पर अपने साथियों से चर्चा करेंगे। उनसे ट्विटर अकाउंट खोले जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही किसान नेता ने ये भी साफ कर दिया कि बातचीत के बीच आंदोलन नहीं रुकेगा। किसानों का दिल्ली जाने का कार्यक्रम जारी है। पंढेर ने कहा कि कुछ चैनल हमारी तस्वीर बिगाड़ रहे हैं और प्रोपोगंडा कर रहे हैं, उनको ऐसा नहीं करना चाहिए। अभी हमारी बातचीत चल रही है इसलिए अभी कोई नतीजा नहीं निकाला जा सकता। वहीं जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि, हमारी तरफ़ से अभी सीजफायर है।(एएमएपी)