दिल्ली समेत देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए, जिसके बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,998 पहुंच गई है। कोरोना वायरस की संक्रमण दर को देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपने सभी स्टाफ के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक एम्स के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। एम्स के कई स्टॉफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।दिल्ली एम्स ने अपनी एडवाइजरी जारी कर कहा कि सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर फेस मास्क/सर्जिकल मास्क पहनना होगा। साथ ही कर्मचारियों को भीड़भाड़ वाली जगह से बचने की भी सलाह दी गई है। एम्स प्रबंधन ने कर्मचारियों को कैंटीन में इकट्ठा होने से बचने के लिए भी कहा है। एडवाइजरी में कहा गया है कि कार्यालय में किसी भी स्थान पर 5 या उससे अधिक लोग जमा न हों।

तबीयत खराब तो न आएं ऑफिस

 

एडवाइजरी के मुताबिक, अगर किसी कर्मचारी की तबीयत ठीक नहीं है तो अपने रिपोर्टिंग अधिकारियों को तुरंत सूचित करे और कार्यस्थल में न आए। ऐसे कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश में कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,998 पहुंच गई है।  देश में कोरोना की संक्रमण दर 4।42 हो गई है। दिल्ली की बात करें तो बुधवार को 1149 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी। इस समय दिल्ली में 3347 सक्रिय मरीज हैं। वहीं महाराष्ट्र में 1115 नए मरीज मिले थे, जिनमें से 320 मरीज अकेले मुंबई में मिले थे।(एएमएपी)