आपका अखबार ब्यूरो।

दिल्ली में कोरोना टीकाकरण का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए लगभग पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। गुरुवार 24 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सबसे पहले यानी पहले चरण में यह जीवन रक्षक टीका किन लोगों को लगेगा इसके लिए फ्रंट लाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स समेत 51 लाख लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राज्य के हर नागरिक को कोरोना का टीका लगाने को तैयार है।


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन को रिसीव करने, स्टोर करने और प्राथमिकता श्रेणी के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। वैक्सीन के दो डोज देने होंगे इस लिहाज से पहले चरण के टीकाकरण के लिए दिल्ली में एक करोड़ दो लाख वैक्सीन की आवश्यकता पड़ेगी।

केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा समय में हमारे पास 74 लाख डोज स्टोर करने की क्षमता है जिसे अगले सप्ताह तक बढ़ाकर 1.15 करोड़ करने जा रहे हैं।

भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला केस

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी के राजामुंदरी की एक शिक्षिका 21 को लन्दन से दिल्ली आयी थी। एयरपोर्ट पर RT PCR में  नए स्ट्रेन के साथ पॉजिटिव  निकलने पर उसे कोरेन्टीन किया गया जहां से भाग निकली। इस एंग्लो इंडियन महिला का नाम मैरी विन्फ़्रेंड एन है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए पूर्वी गोदावरी प्रशासन को फोन किया। प्रशासन तुरंत उसकी तलाश में जुट गया। अब रेलवे पुलिस ने उसे दिल्ली से राजमुंदरी जाने वाली ट्रेन में फर्स्ट क्लास कोच से पकड़ कर कोरेन्टीन किया है। महिला का टेस्ट यूके में ही हुआ और वहां पॉजिटिव होने के बाद क्वारनटीन थी। लेकिन वह वहां से भागकर भारत आ गई। महिला यहाँ बहुत से लोगों के संपर्क में आ चुकी है।

Covid vaccine: Canada health regulator approves Pfizer's Covid-19 vaccine, Health News, ET HealthWorld

उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट

इस बीच कोरोना की नई स्ट्रेन को लेकर यूपी में हाई अलर्ट कर दिया गया है।  ब्रिटेन से लखनऊ लौटे 50 यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनमें से कई के फोन बंद मिले। अब पुलिस CDR से उनकी लोकेशन पता करेगी।

नये साल की पार्टियों पर रोक

महाराष्ट्र और राजस्थान की सरकारों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नये साल की पार्टियों पर रोक लगा दी है। महाराष्ट्र में मंगलवार रात से ही नाइट कर्फ्यू लागू है। राजस्थान में 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक सब कुछ बंद रहेगा। हालांकि महाराष्ट्र में कंटेनमेंट जोन के बाहर स्थित पर्यटन केंद्रों को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ खोलने को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही वॉटर स्पोर्ट्स, नौका विहार, पार्क और इंडोर एंटरटेनमेंट एक्टिविटी की मंजूरी भी मिल गई है। कई अन्य प्रदेशों में भी नये साल की पार्टियों में भीड़भाड़ न हो, इसके लिए प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।

एक्टिव केसों की संख्या घटी

देश में बुधवार को 24 हजार 236 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। 29 हजार 364 मरीज स्वस्थ हो गए, जबकि 302 की मृत्यु हो गई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 5450 की कमी आई। अब तक देश में कुल 1 करोड़ 1 लाख 23 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 96.92 लाख रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, 1.46 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.81 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।

20 राज्यों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम

देश के 28 राज्य और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में से 20 में कोरोना से हुई मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.4% से भी कम हो गई है। पंजाब 3.2% के साथ शीर्ष पर है जबकि महाराष्टÑ दूसरे स्थान पर है। वहां मृत्यु दर 2.6% है। लक्षद्वीप इकलौता ऐसा केंद्र शासित प्रदेश है, जहां कोरोना का कोई मामला नहीं आया है।

Rajinikanth | Rajinikanth tests negative for COVID-19; seven crew members of Annaatthe set test positive | Tamil Nadu Newsरजनीकांत के क्रू के सात लोग संक्रमित

इस बीच हैदराबाद में फिल्म अभिनेता रजनीकांत के क्रू टीम के सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले बताया कि इसकी वजह से शूटिंग रोक दी गई है।

अगले हफ्ते मंजूरी मिल सकती है देश में बन रही वैक्सीन को

 

सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) को अपनी वैक्सीन कोविशील्ड का तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल डेटा सौंप दिया है। भारतीय नियामक अब इस डेटा का अध्ययन कर रहा है। सीडीएससीओ के सूत्रों ने बताया कि आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल पर ब्रिटेन में सोमवार को बैठक होनी है। अगर वहां मंजूरी मिली तो लगभग एक सप्ताह में भारत में भी इसे आपात मंजूरी मिल सकती है।

विदेश में टीकाकरण

अमेरिका, चीन, ब्रिटेन, रूस, इजरायल और कनाडा में 24 लाख से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लग चुका है। इसके अलावा स्विटजरलैंड में 90 साल से ज्यादा उम्र की एक महिला को पहला टीका दिया गया। स्विटरलैंड टीकाकरण शुरू करने वाला सातवां देश है।


भारत में बहुत जल्द मिलने वाली है वैक्सीन को मंजूरी