गीजर के उपयोग में सावधानी बरतना जरूरी।
आपका अखबार ब्यूरो।
तेलंगाना के हैदराबाद में गीजर फटने के चलते एक डाक्टर दंपति की जान चली गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मृत पाया। अक्सर गीजर फटने से जानलेवा घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल को लेकर एहतियात को जान लेना जरूरी है।

लंगर हाउज के खादर बाग में शॉर्ट सर्किट के चलते गीजर फटने से हादसा हो गया। पति पेशे से डॉक्टर था, जबकि पत्नी एमबीबीएस की छात्रा बताई जा रही है। दोनों ने हाल ही में शादी की थी। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसे कई लोगों की जान ले चुके हैं। पुलिस के मुताबिक घटना को लेकर इलाके के ही एक नेता ने जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पति पत्नी के शव बाथरूम में पाया । 26 साल के डॉक्टर निसारउद्दीन और 22 साल की एमबीबीएस छात्रा उम्मी साइमा ने हाल ही में शादी की थी। पुलिस की तस्दीक मे गीजर फटने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। रात की ड्यूटी अफसर ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भिजवाया।
इन घटनाओं से सबक लेते हुए हमारा गीजर से खतरे के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है। आखिरकार क्यों हमारे जीवन में रोजाना इस्तेमाल आने वाली चीजें इस तरह से जानलेवा साबित हो जाती हैं। गीजर का सारा दारोमदार बायलर पर निर्भर करता है। अक्सर कर ज्यादा सर्दियों में देखने को मिला है कि हम लोग गीजर को ऑन छोड़ दिया करते हैं। इससे गीजर लगातार गर्म होने के चलते लीकेज की समस्या और संभावना ज्यादा बन जाती है। खासकर उन मामलों में यह ज्यादा देखने को मिलता है, जहां बायलर कॉपर का नहीं होता। इस वजह से बायलर हट जाता है और उसी का करंट लगने से लोगों की जान चली जाती है।