#BreakingNews: CPI parts ways with I.N.D.I.A. bloc; they will now contest from 8 out of 14 seats from Jharkhand in Lok Sabha polls 2024@_pallavighosh shares more with @toyasingh | #INDIABloc #LokSabhaElections2024 #Jharkhand #CPI pic.twitter.com/c1eknhMvQO
— News18 (@CNNnews18) March 11, 2024
भाजपा के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने बताया, ‘हमने अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कांग्रेस और ‘महागठबंधन’ ने अभी तक सीट बंटवारे पर कोई बातचीत नहीं की है। इसलिए हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा कि यह निर्णय यहां पार्टी की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। भाकपा रांची, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, पलामू, गिरिडीह, दुमका और जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
पाठक ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 16 मार्च के बाद की जाएगी। राज्य की 14 लोकसभा सीट में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 11, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) के पास एक, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के पास एक और कांग्रेस के पास एक सीट है। कांग्रेस की एकमात्र सांसद गीता कोड़ा हाल ही में भाजपा में शामिल हो गईं।
गौरतलब है कि गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हाल ही में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें 39 नामों का ऐलान किया गया। पहली लिस्ट में राहुल गांधी, भूपेश बघेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। दरअसल, अगले सात दिनों के अंदर 2024 की लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। सूत्रों की मानें तो 7 चरणो में ये चुनाव हो सकता है। लेकिन उससे पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है। सभी पार्टियां उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं। बीजेपी 195 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी कर चुकी है। इसके अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों ने भी लिस्ट जारी कर दी हैं।(एएमएपी)