गुड़ी पड़वा और ईद वीकेंड का मिलेगा फ़ायदा।

अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर अभिनीत बहुप्रतीक्षित द्विभाषी एक्शन-ड्रामा डकैत पूरे देश में बज क्रिएट कर रही है। निर्माताओं ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट फाइनली अनाउंस कर दी है। बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट के अनुसार डकैत अब 19 मार्च 2026 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। यह गुड़ी पड़वा और ईद वीकेंड पर दर्शकों के लिए एक विशेष उपहार जैसा होगा।

Courtesy: India TV News

डकैत की मुख्य जोड़ी, अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर ने फिल्म का पोस्टर किया जिसमें आधिकारिक तौर पर संशोधित रिलीज़ तिथि 19 मार्च 2026 की घोषणा की गई थी। फ़िल्म अगले साल गुड़ी पड़वा के दौरान थिएटर में बड़े पैमाने पर रिलीज होगी और दिलचस्प बात ये है कि फ़िल्म को ईद वीकेंड का भी फ़ायदा मिलेगा।

डकैत एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है। इसमें ज़बरदस्त एक्शन, भावना और ड्रामा देखने को मिलेगा। शेष और मृणाल के बीच की ज़बरदस्त केमिस्ट्री और अनुराग कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका के साथ, यह फिल्म एक जबरदस्त असर डालेगी।

शनील देव के निर्देशन में बनी यह फिल्म सुप्रिया यार्लागड्डा द्वारा निर्मित, सुनील नारंग द्वारा सह-निर्मित और अन्नपूर्णा स्टूडियो द्वारा प्रजेंट की गई है। हिंदी और तेलुगु में एक साथ फिल्माई गई डकैत की कहानी और पटकथा अदिवी शेष और शनील देव ने मिलकर तैयार की है। अभी फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है। अब, डकैत एक भव्य पैन-इंडिया रिलीज़ के लिए तैयार है।