IMD Issues Cyclone Alert: Low Pressure Area in Bay of Bengal Intensifying https://t.co/1YYoKP7EHM
— Shilpa Tiwari (@shilpa2804) November 29, 2023
राष्ट्रीय मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मिचांग नाम के चक्रवात का दो दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। इस मिचांग तूफान के कारण कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में अगले दो दिनों तक बारिश और आंधी की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा अगले दो दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। आईएमडी के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है । इस बार बर्फबारी की चेतावनी भी दी गई है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश होती रहेगी। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश और तूफानी हवाओं की चेतावनी दी गई है। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में भी आज हल्की बारिश का दौर जारी है। इसके साथ ही आज तीस नवंबर के लिए मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।
आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश (Heavy Rain) होने की संभावना जताई है. चेन्नई में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शनिवार को स्कूल बंद हैं. चेन्नई के आस-पास के इलाकों में एहतियात बरतने को कह गया है. आज केरल और माहे में बिजली गिरने और तेज हवाओं (गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना है।
#99W has no hopes of life in the Western Pacific, but might find one in the Bay of Bengal. The system is expected to transition there and strengthen, before threatening eastern #India and #Bangladesh. #Michaung is the next name there.#99W #tropicswx #wxtwitter #cyclone pic.twitter.com/GqbV84deLP
— ETCW – International (@etcw_intl) November 25, 2023
खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी
IMD के मुताबिक आज पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात राज्य, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, और पुडुचेरी में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है. यानी महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में येलो वॉच जारी किया है. इस बीच दौरान अगले 4 दिन तक देश के कई हिस्सों में मौसम के खराब होने की चेतावनियां जारी की है।
यूपी में बारिश को लेकर मौसम विभाग का बयान
यूपी में कोहने का कहर शुरू हो गया है. फ्लाइट डायवर्ट होने लगी हैं. IMD के मुताबिक आज 25 नवंबर को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी के कई जनपदों और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली, बिजनौर, मथुरा, आगरा, हाथरस, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, एटा, बदायूं,बरेली, रामपुर, पीलीभीत और सीतापुर में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. जिसके बाद पूरे यूपी में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएंगी और ठंड की चुभन लोगों को महसूस होने लगेगी।(एएमएपी)