एक्यूआई 500 के पार
#WATCH | Delhi | ANI drone camera footage from the Nizamuddin Bridge shows a thick layer of haze in the air. Visuals shot at 5.30 pm today.
The air quality in Delhi continues to be in the ‘Severe’ category as per CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/LCKAY3esJJ
— ANI (@ANI) November 4, 2023
प्रदूषण से खास राहत मिलने की संभावना नहीं
वायु गुणवत्ता सूचकांक का सबसे खतरनाक स्तर
इससे पहले कल (शुक्रवार) सुबह पांच बजे के आंकड़े भी डरावने रहे। इन आंकड़ों मुताबिक दिल्ली में गंभीर श्रेणी के साथ एक्यूआई 459 बना हुआ था। नोएडा में यह स्तर 418 था। गाजियाबाद का एक्यूआई सुबह 363 दर्ज किया गया था। गुरुवार शाम पांच बजे दिल्ली का औसत एक्यूआई 402 था। इसे वायु गुणवत्ता सूचकांक का सबसे खतरनाक स्तर माना जाता है।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: When asked about the possibility of the Bangladesh vs Sri Lanka match being shifted from Delhi due to severe pollution in the city, BCCI vice-president Rajiv Shukla says, “Not having practice (session) is one thing but there will be no shifting… pic.twitter.com/i4sFRnVAuE
— ANI (@ANI) November 4, 2023
राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से जहरीली हो रही हवा के बीच दिल्ली सरकार ने गुरुवार को नर्सरी से लेकर कक्षा पांच तक के स्कूल दो दिन तक (तीन और चार नवंबर) बंद रहने की घोषणा की थी। शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने बढ़ते वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सरकार को फटकार लगाई थी।
अखिलेश का कमलनाथ पर तंज, बोले- जिनके नाम में ही कमल उनसे क्या करें उम्मीद
दिल्ली के 37 निगरानी स्टेशन में से कम से कम 18 में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया था। उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर श्रेणी में माना जाता है। (एएमएपी)