मिल्कीपुर में योगी बम-बम।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है। शाम चार बजे तक निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा 38 सीटें जीत चुकी है और 10 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने कुल 17 सीटें जीत ली हैं और पांच अन्य पर आगे चल रही है।

Arvind Kejriwal, Atishi, Manish Sisodia Trail In Early Leads

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं। केजरीवाल नयी दिल्ली सीट पर भाजपा के प्रवेश वर्मा से 4,089 मतों के अंतर से हार गए। पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट पर भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से 675 मतों से हार गए। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव जीत गई हैं।

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के प्रवेश वर्मा ने धमाकेदार जीत दर्ज की पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा ने कहा कि उनकी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली की जनता को जाता है। भारतीय जनता पार्टी 26 वर्षों से अधिक समय के बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।

Will Parvesh Verma be next Delhi CM? BJP leader, who defeated Arvind  Kejriwal, responds | Latest News India - Hindustan Times

दिल्ली विधानसभा चुनावों के अलावा उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की एक-एक सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर सबकी नजरें रहीं। उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ तो तमिलनाडु में इरोड ईस्ट पर उपचुनाव 5 फरवरी को संपन्न हुए। दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों के साथ मिल्कीपुर और इरोड ईस्ट विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।

Milkipur bypoll: BJP avenges Ayodhya defeat, wins by huge margin

5 फरवरी को मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव के दौरान 65.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि इरोड ईस्ट उपचुनाव में 67.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया। दोनों ही सीटों पर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टियों को जीत मिली है।

तमिलनाडु की इरोड ईस्ट विधानसभा सीट डीएमके के खाते में गई है। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनावों में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है। 61710 वोटों के अंतर से बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के लीडर अजित प्रसाद को हराया है। अजित प्रसाद को मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल 84687 वोट हासिल हुए, जबकि बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु को 146397 वोट मिले।