राज्यसभा सभापति धनखड़ ने अपील को किया खारिज
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह दिल्ली शराब नीति मामले में फिलहाल जेल में हैं। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने पुष्टि की कि चड्ढा को सदन का नेता नियुक्त करने के संबंध में आप की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ था। इस पर आगे का ऐक्शन लेने के लिए पत्र राज्यसभा महासचिव के पास भेजा गया। मालूम हो कि राघव चड्ढा राज्यसभा के सबसे युवा सदस्यों में से एक हैं। फिलहाल उच्च सदन में आप के कुल 10 सदस्य हैं। राज्यसभा में भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बाद सदस्यों की संख्या के हिसाब से आप चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।
#JagdeepDhankhar, the Chairman of the Rajya Sabha, has turned down #ArvindKejriwal‘s appeal to appoint #RaghavChadha as the temporary leader of AAP in the Rajya Sabhahttps://t.co/opjSZp1pEP
— The Newsmen (@the_newsmen) December 29, 2023
जेल में बंद है संजय सिंह
दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री पर टिप्पणी को लेकर मानहानि मामले में संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने उनके खिलाफ पेशी वारंट जारी किया। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एसजे पांचाल की अदालत ने सिंह के खिलाफ पेशी वारंट तब जारी किया, जब उनके वकील ने अदालत को सूचित किया कि उन्हें अपने मुवक्किल से कोई निर्देश नहीं मिला है क्योंकि आप नेता दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं। सिंह को दिल्ली में आबकारी घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में 5 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। पेशी वारंट के माध्यम से मजिस्ट्रेट ने स्थानीय पुलिस को सिंह को तिहाड़ जेल से हिरासत में लेने और 11 जनवरी को अदालत के सामने पेश करने का निर्देश दिया। उस दिन अदालत मामले में आगे की सुनवाई करेगी।(एएमएपी)