पाकिस्तान में ली थी ट्रेनिंग

पाकिस्तान से लौटकर कनाडा आने के बाद निज्जर खालिस्तानी आतंकियों के लिए फंड जुटाने लगा था। यह काम वह ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के जरिए करता था। निज्जर ने जगतार सिंह तारा के साथ भारत के हिस्से वाले पंजाब में आतंकी हमले का भी प्लान बनाया था। इसके अलावा कनाडा में कई लोगों को मिलाकर एक गैंग भी तैयार की थी। इसके सदस्य मनदीप सिंह धालीवाल, सरबजीत सिंह, अनूपवीर सिंह और दर्शन सिंह थे। इन सभी लोगों को ब्रिटिश कोलंबिया के मिशन हिल्स में आतंकी ट्रेनिंग मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरदीप सिंह निज्जर ने 2014 में डेरा सच्चा सौदा पर भी हमले का प्लान बनाया था, लेकिन भारत ने उसका वीजा ही मंजूर नहीं किया था।
कनाडा बैठकर करा रहा था पंजाब में हत्याएं
इस मकसद में कामयाब न होने के बाद उसने गैंगस्टर अर्शदीप को खालिस्तानी गतिविधियों से जोड़ा और पंजाब में उसका विस्तार किया। एनआईए के मुताबिक निज्जर ने अर्शदीप गिल के जरिए ही मनोहर लाल अरोड़ा और जतिंदरबीर सिंह अरोड़ा की हत्या कराई थी। इसके लिए उसने कनाडा से रकम भी भेजा थी। इस हमले में मनोहर लाल अरोड़ा मारे गए थे, लेकिन उनका बेटा बच निकला था। इसी तरह 2021 में निज्जर ने भठिंडा के एक गांव के पुजारी की हत्या के लिए सुपारी दी थी, लेकिन वह भी बच गए। निज्जर गुरपतवंत सिंह पन्नू के खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस से भी जुड़ा था और उसके कनाडा चैप्टर को संभालता था।(एएमएपी)



