कल्कि 2898 AD की शानदार शुरुआत।

इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्म कही जाने वाली नाग अश्विन द्वारा निर्देशित कल्कि 2898 AD ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई रिकॉर्ड्स ब्रेक कर दिए हैं। 27 जून को रेगुलर कामकाजी दिन रिलीज हुई कल्कि 2898 AD के लिए थिएटर्स में भारी संख्या में भीड़ पहुँच रही है जिसके कारण फ़िल्म का पहले दिन का कलेक्शन ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में सिनेमाघरों में पहुंची भीड़ को देखकर लग रहा था कि मानो कोई त्योहार का दिन है।अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत कल्कि 2898 AD ने भारत के बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार शुरुआत की है।

बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क और बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में कहा गया कि कल्कि 2898 AD ने रिलीज़ के पहले दिन पूरे भारत में 115 करोड़ रुपये और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में 65 करोड़ रुपये की कमाई की है। नतीजतन फ़िल्म ने पहले दिन कुल 180 करोड़ रुपये की कमाई की। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस कुल कमाई में यूएस प्रीमियर से फ़िल्म द्वारा अर्जित राशि भी शामिल है। जबकि कल्कि 2898 AD के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 22.50 करोड़ रू की कमाई की। रिलीज़ के दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बरकरार रखा है और अनुमान है कि फाइनल आंकड़े आने पर फिल्म देशी बॉक्स ऑफिस पर डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

Kalki 2898 AD advance booking: Prabhas starrer movie collection crosses  ₹16.2 crores within 2 days | Today News

इस फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन ने प्रभास के स्टारडम को फिर से लौटा दिया है। प्रभास की फिल्म को नॉर्थ से लेकर साउथ तक जमकर ऑडियंस मिल रही है। कल्कि 2898 AD को फ़िल्म क्रिटिक्स से तो पॉजिटिव रिव्यूज मिले ही साथ ही दर्शकों से भी पॉजिटिव वर्ड ऑफ़ माउथ मिल रहा है। जो फ़िल्म के आगे के कलेक्शन के लिए फ़ायदेमंद साबित होगा। ये 2024 में किसी भी इंडियन फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है।

कल्कि 2898 एडी में प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा एक्टर अमिताभ बच्चन, कमल हासन और मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म में दुल्कर सलमान और विजय देवरकोंडा ने कैमियो किया है। इस फिल्म में पौराणिका कथाओं के साथ कल्युग के चरम को दिखाया गया है। इस फिल्म की शुरुआत दुनिया के आखिरी शहर काशी से होती है। काशी में रहने वाला यास्किन (कमल हासन) एक नई दुनिया का सपना देखता है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उसे एक एक्सपेरिमेंट की जरूरत है, जिसे वह सुमति (दीपिका पादुकोण) पर इस्तेमाल करना चाहता है। भैरव (प्रभास) एक बाउंटी हंटर है, जिसे सुमति को खोजने की जिम्मेदारी दी जाती है, लेकिन इस दौरान भैरव को अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) का सामना करना पड़ता है।