राजीव रंजन।
शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए, जवाब में चेन्नई ने 15.4 ओवर में 107 रन बनाकर मैच जीत लिया। चेन्नई की जीत के हीरो रहे दीपक चाहर, जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर चार विकेट लिए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। लेकिन इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैचों का दोहरा शतक लगाया।
सीएलटी-20 में भी दो बार चेन्नई को जिता चुके हैं धोनी
आईपीएल के 14वें संस्करण का आठवां मुकाबला यूं तो एकतरफा ही रहा, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान कप्तान एम.एस. धौनी के लिए यह मैच बहुत खास रहा। इस मैच में बिना बल्लेबाजी किए ही उन्होंने एक खास मुकाम हासिल किया। वे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 200वां मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने। उन्होंने अब तक चेन्नई की ओर से आईपीएल में 176 मुकाबले खेले हैं, जबकि 24 मुकाबले चैम्पियंस लीग टी-20 में खेले हैं। धौनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीन बार- 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल जीता है। वहीं चैम्पियंस लीग टी-20 भी चेन्नई ने धौनी की अगुवाई में दो बार जीता है- 2010 और 2014 में। गौरतलब है कि चैम्पियंस लीग टी-20 का आयोजन बंद हो चुका है। यह टी-20 टूर्नामेंट 2009 से 2014 तक आयोजित हुआ था। इसमें कुल 12 टीमें खेलती थीं, जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज के घरेलू टी-20 टूर्नामेंटों की टॉप टीमें होती थीं। इसका आयोजन भारत और दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। यह भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्डों का संयुक्त उपक्रम था।
आईपीएल में जीत का शतक लगाने वाले इकलौते कप्तान
धोनी ने आईपीएल में चेन्नई का 176 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है और इन मैचों में टीम का नेतृत्व भी किया है। इनमें से 106 मैचों में टीम उनकी कप्तानी में जीती है। उन्होंने 14 मैचों में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की कप्तानी भी की है, जिनमें वे सिर्फ पांच मैच जीत पाए। गौरतलब है कि मैच फिक्सिंग के आरोपों मे दो साल के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल में प्रतिबंधित किए जाने के बाद दो नईं टीमों- राइजिंग पुणे सुपरजायंट और गुजरात लॉयन्स को शामिल किया गया था। धौनी 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान थे, जबकि 2017 में वे स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेले थे। धोनी ने आईपीएल में अबतक कुल 190 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें वे 111 मैच जीतने में सफल रहे हैं। वे आईपीएल में इकलौते कप्तान हैं, जिसे 100 मैचों में जीत मिली है।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
धौनी आईपीएल में अब तक 206 मैच खेले हैं। 176 चेन्नई की ओर से और 30 पुणे की ओर से। उन्होंने 206 मैचों की 183 पारियों में 40.63 की औसत से 4,632 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 136.67 का रहा है। रन बनाने के मामले में वे आईपीएल में अभी आठवें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली (5,944 रन), दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना (5,430) और तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर (5,311) हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 5,292 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल में छक्के लगाने के मामले में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे उपर हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 216 छक्के लगाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 215 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली 201 छक्कों के साथ भारतीय खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात करें, तो टी-20 में ‘यूनिवर्स किंग’ के नाम से प्रसिद्ध वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल 351 छक्कों के साथ पहले नंबर पर हैं। 237 छक्कों के साथ दक्षिण अफ्रीका के ‘मिस्टर 360 डिग्री’ एबी डिबिलियर्स दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर धौनी हैं।
(सभी आंकड़े 16 अप्रैल 2021 तक के हैं)
पहले मैच से ही सेट हुआ आईपीएल का मूड, कोहली ने बनाया रिकॉर्ड