टॉप-10 अरबपतियों की सूची में हर रोज फेरबदल देखने को मिलता है। अब दौलत की रेस में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस दुनिया के नंबर एक अमीर एलन मस्क के बेहद करीब पहुंच गए हैं। एलन मस्क की नेटवर्थ 209 अरब डॉलर है, जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति 200 अरब डॉलर पहुंची है। बेजोस की नेटवर्थ में लगातार उछाल जारी है। इस प्रकार, दोनों अरबपतियों के बीच का फासला महज 9 अरब डॉलर का है। बेजोस दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।
जेफ बेजोस की नेटवर्थ
मस्क से संपत्ति में अब इतना पीछे
JEFF BEZOS SELLS ROUGHLY $2 BILLION OF AMAZON SHARES (Reuters)
Amazon founder Jeff Bezos sold around 12 million shares of the online retail and cloud services firm for roughly $2 billion, according to a company filing on Friday, soon after laying out a plan to sell his shares… pic.twitter.com/LRwdJFhje1
— FXHedge (@Fxhedgers) February 11, 2024
ये हैं टॉप-10 अमीर
टॉप-10 अरबपति लिस्ट में शामिल अन्य अमीरों की बात करें, तो तीसरे नंबर पर 191 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट, जबकि चौथे पर 168 अरब डॉलर के साथ फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग हैं। दुनिया के पांचवे सबसे अमीर माइक्रोसॉप्ट के बिल गेट्स हैं, जिनकी नेटवर्थ 147 अरब डॉलर है। छठे पर 145 अरब डॉलर के साथ स्टीव बाल्मर, सातवें पर 134 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज, आठवें पर 132 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे, नौंवे पर 131 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन और 10वें नंबर पर 127 अरब डॉलर के सर्गेई ब्रिन शामिल हैं
अडानी-अंबानी की भी बढ़ी नेटवर्थ
दुनिया के दिग्गज अमीरों में शामिल भारतीय रईसों की बात करें, तो रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी दोनों टॉप-10 में एंट्री लेने के करीब नजर आ रहे हैं। दरअसल, मुकेश अंबानी 109 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं गौतम अडानी की नेटवर्थ भी बढ़कर 101 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इस आंकड़े के साथ अमीरों की लिस्ट में वे 12वें पायदान पर हैं।
स्पाइसजेट में हजारों कर्मचारियों की नौकरी पर संकट, हो सकती है छंटनी
इस साल जुकरबर्ग की संपत्ति में तगड़ा उछाल
इस साल अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों की बात करें, तो पहले नंबर पर फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग हैं। 2024 को शुरू हुआ एक महीना और 11 दिन का समय ही बीता है और इस दौरान जुकरबर्ग की संपत्ति में 40.1 अरब डॉलर का तगड़ा उछाल आया है। कमाई के मामले में नंबर दो पर जेफ बेजोस हैं, जिन्होंने इस अवधि में 22.6 अरब डॉलर कमाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय अरबपति गौतम अडानी हैं, जिनकी संपत्ति 16.4 अरब डॉलर बढ़ी है। मुकेश अंबानी ने भी अपनी नेटवर्थ में 13.1 अरब डॉलर जोड़े हैं। (एएमएपी)