आम आदमी पार्टी को लगा एक और झटका।

आपका अख़बार ब्यूरो।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुल्लाह खान को 10 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अमानुल्लाह खान को वक्फ बोर्ड की नियुक्ति घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय में बुलाया गया था। लगभग 10 घंटे तक चली पूछताछ के बाद उनको वक़्फ़ नियुक्ति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।

सुप्रीम कोर्ट में 15 अप्रैल को सुनवाई के दौरान न्यायालय ने अमानुल्लाह खान को वक्त बोर्ड में हुई अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया था। दो न्यायाधीशों की उस पीठ में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपंकर दत्ता शामिल थे। बेंच ने प्रवर्तन निदेशालय को भी कहा था कि जब तक अमानुल्लाह खान के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत ना हों तब तक उनको गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए। न्यायाधीशों का प्रवर्तन निदेशालय के वकील से कहना था कि आपको पीएमएलए की धारा 19 का पालन करना होगा और गिरफ्तारी का अधिकार जो अधिकार प्राप्त है उसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। अगर आपके पास पुख्ता सबूत हैं तभी आप उन्हें गिरफ्तार करें। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने अमानुल्लाह खान को ईडी के सामने प्रस्तुत होने का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से इस बात की आशंका बढ़ गयी थी कि ईडी की टीम अमानुल्लाह खान को गिरफ्तार कर सकती है। गुरुवार 18 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे अमानुल्लाह खान ईडी के ऑफिस पहुंचे। वहां उनसे लंबी पूछताछ हुई। यह पूछताछ करीब 10 घंटे तक चली और उसके बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

आम आदमी पार्टी के नेता और ओखला से विधायक अमानुल्लाह खान पर आरोप है कि जब वह दिल्ली वह बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने 32 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया था। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली वक़्फ़  बोर्ड की कई संपत्तियों को किराए पर उठा दिया था। वक़्फ़ बोर्ड के धन के दुरुपयोग का गंभीर आरोप भी उन पर लगाया गया है। वक़्फ़ बोर्ड में अवैध भर्तियों के खिलाफ दिल्ली वक्त बोर्ड के तत्कालीन सीईओ ने एक बयान जारी किया था।

दयनीय दशा में केजरीवाल, कहां गई वो चमक वो दमक

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद उनके साथ एजुटता जताने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी उनके घर गए। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “मोदी सरकार ऑपरेशन लोटस में पूरी तरह जुट गई है। मंत्रियों और विधायकों पर फर्जी मामले बनाकर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ बेबुनियाद मामला बनाया गया। तानाशाही का अंत जल्द होगा। मैं उनके परिवार से मिलने जा रहा हूं।”

अमानतुल्लाह खान के परिवारवालों से मिलने के बाद संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि यह सब साजिश के तहत किया गया है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराना चाहती है। इसलिए विधायकों को तोड़ने की भी कोशिश की जा रही है।