पेपर लीक मामले में ईडी की टीमों ने शुक्रवार को सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के करीबी लोगों के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी शुरू कर दी। अधिकारियों ने कहा कि ईडी की टीमें जयपुर और डूंगरपुर में दिनेश खोदानिया के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ले रही हैं। स्पर्धा चौधरी और अशोक जैन के जयपुर, जोधपुर और डूंगरपुर में नौ अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। दिनेश खोड़निया को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का करीबी बताया जाता है और स्पर्धा चौधरी पेपर लीक मामले में फरार चल रहे सुरेश ढाका की दोस्त हैं। अशोक जैन एक कांग्रेस नेता के करीबी भी बताए जाते हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा और पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड भूपेन्द्र सारण को हाल ही में ईडी ने रिमांड पर लिया था।

बाबूलाल कटारा ने पूछताछ के दौरान कुछ अन्य लोगों के बारे में ईडी को जानकारी दी थी और इसके बाद ईडी ने भूपेन्द्र सारण को तीन दिन की रिमांड पर लिया था और उनसे पूछताछ की थी। बाबूलाल कटारा और भूपेन्द्र सारण द्वारा दी गई जानकारी ईडी के दिल्ली कार्यालय भेजी गई, जहां एक टीम ने दिनेश खोदानिया, अशोक जैन और स्पर्धा चौधरी की जांच शुरू की। सप्ताह भर चली जांच के दौरान उनके बैंक विवरण, पृष्ठभूमि, संपर्क और आगामी विधानसभा चुनाव में भूमिका की जांच की गई। इसके अलावा सिविल लाइंस में कई वरिष्ठ नेताओं के संपर्कों की भी जानकारी ईडी को मिली है. इसके बाद दिल्ली और गुजरात से टीमें जयपुर में छापेमारी के लिए भेजी गईं।

पेपर लीक से जुड़ा मामला

सागवाड़ा के कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया अशोक जैन के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात है। हालांकि, रेड का कारण पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि पेपर लीक से जुड़े मामले पर ही रेड मारी जा रही है। बता दें आरपीएसी सेंकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। जिसकी वजह से आयोग को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। पेपर लीक मामले में की एसओजी जांच कर रही है। एसओजी ने आऱपीएससी सदस्य रहे बाबूलाल कटारा को गिरफ्तार भी किया था।

चुनाव के समय ईडी की कार्रवाई

शुक्रवार सवेरे से ही सागवाड़ा की पुनर्वास कॉलोनी स्थित घर के बाहर हथियार बंद सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं। ईडी ने ये कार्रवाई ऐसे समय पर की है जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए आचार संहिता लागू कर दी है। इस वक्त अशोक जैन के घर के बाहर और अंदर हथियारों से लैस सीआरपीएफ जवानों को सुरक्षा के मद्देनजर खड़ा देख जा सकता है। घर के बाहर 3 से 4 गाड़ियां भी नजर आ रही हैं, जिसमें से दो पर पीले रंग की नंबर प्लेट। घर के बाहर दिख रही है।

कटारा पर मंथली पैसे देने का आरोप

दरअसल, ईडी को पेपर लीक मामले में भूपेंद्र सारण द्वारा पूछताछ में दिनेश खोड़निया का नाम सामने आया है। यह भी पता चला है कि दिनेश खोड़निया की बाबूलाल कटारा को आरपीएससी सदस्य बनवाने में अहम भूमिक रही है। ईडी को इस बात के सबूत मिले हैं कि खोड़निया को बाबूलाल कटारा मंथली पैसे देता था। ईडी ने सुरेश ढाका की महिला मित्र स्पर्धा चौधरी के ठिकानों पर रेड मारी है। इन पर ढाका को भागने और भूमिगत होने में की का आरोप है। खोड़निया के बेटे के ससुर के घर भी ईडी ने रेड डाली है। ईडी को पेपर लीक में शामिल होने और पैसे के लेनदेन के पुख्ता सबूत मिले है।

सामाजिक ताना बाना तोड़कर सत्ता तक पहुँचने का कुचक्र है जातीय  जनगणना 

दिनेश खोड़निया के रिश्तेदारों के घर भी ईडी की दस्तक

वहीं सुरेश ढाका की महिला मित्र स्पर्धा चौधरी के ठिकानों पर भी ईडी पहुंची और छापेमारी की. स्पर्धा चौधरी ने सुरेश ढाका को भूमिगत होने में सहायता की थी. वहीं दिनेश खोड़निया के बेटे के ससुर के घर भी  ईडी ने दस्तक दी. ये भी बता दें कि ईडी ने दिनेश खोड़निया के रिश्तेदार अशोक जैन के ठिकानों पर भी छापेमारी जारी है. अशोक जैन के पेपर लीक में शामिल होने और पैसे के लेनदेन के ईडी के पास पुख्ता सबूत हैं. वहीं अगली रेड का खाका भी तैयार किया जा रहा है. कहा ये भी जा रहा है कि इस पेपर लीक मामले में  कुछ सफेद पोश लोग भी निशानें पर आ सकते हैं।  (एएमएपी)