दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले मामले में ईडी ने 9वां समन जारी किया है। केजरीवाल को शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दी थी। इस जमानत से केजरीवाल को केवल कोर्ट से नियमित पेशी से राहत मिली है लेकिन केस अभी भी जारी है। मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होनी है। वहीं अब ईडी ने एक और समन भेज दिया। ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है। आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने बताया कि केजरीवाल को दो समन भेजे गए हैं, एक समन शराब नीति से जुड़ा हुआ है, वहीं दूसरा दिल्ली जलबोर्ड से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि ये समन कल शाम ही भेजे गए थे।केजरीवाल के लिए कोर्ट में दलील दी गई थी उनके खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं वो जमानती है। एक पार्टी का प्रमुख और संवैधानिक पद पर बैठे होने के कारण उनके पास कई जिम्मेदारियां भी है। लेकिन भी फिर कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए वो कोर्ट में पेश हुए। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। इससे पहले ईडी केजरीवाल को 8 समन भेज चुकी है। हालांकि वह इन्हें अवैध बताकर दरकिनार कर चुके हैं। मामला कोर्ट में जाने के बाद भी ईडी ने केजरीवाल को समन भेजे थे। इस पर उनकी ओर से कहा गया था कि ईडी को इन समनों को भेजने के बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
कब-कब भेजे समन
अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय एजेंसी ने पहला समन 2 नवंबर को भेजा था। इसके बाद 21 नंबर को दूसरा समन भेजा। फिर 3 जनवरी, 18 जनवरी, 3 फरवरी, 19 फरवरी और 4 मार्च को भी समन भेजा। 8वां समन दरकिनार करने के बाद केजरीवाल ने कहा था कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ईडी के सवालों का सामना करने के लिए तैयार है।
घोटालों के बेताज बादशाह @ArvindKejriwal को ED ने दिल्ली जल बोर्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग मामले को लेकर जारी किया समन ! pic.twitter.com/2I6AVrhMYf
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) March 17, 2024
ईडी की तीसरी बड़ी कार्रवाई
कथित शराब घोटाला मामले में हाल ही में ईडी ने बीआरएस नेता के कविता को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के पूर् डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ये तीसरी बड़ी कार्रवाई थी। ईडी ने के कविता के हैदराबाद स्थिति आवास पर छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था और शनिवार को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद उन्हें एक हफ्ते की हिरासत में भेज दिया गया था।
लोकसभा चुनाव : 19 अप्रैल से 1 जून के बीच होगा मतदान, 4 जून को परिणाम
मंत्री आतिशी ने लगाया बीजेपी पर आरोप
ईडी के समन भेजने के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि ये मामला कोर्ट में है। अब इस मामले में कानूनी बहस शुरू होगी कि केजरीवाल को भेजे गए समन संवैधानिक हैं या गैर कानूनी। कल अदालत ने केजरीवाल को जमानत देकर बीजेपी वालों का मुंह बंद कर दिया था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ये चाहते हैं कि कैसे भी केजरीवाल को चुनाव कैंपेन नहीं करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव से पहले केजरीवाल को जेल में भेजना चाहती है। (एएमएपी)