आपका अखबार ब्यूरो।
देश में कोरोना की लगातार बिगड़ती स्थिति के मद्देनजर आईपीएल पर भी खतरा मंडरा रहा था, लेकिन बीसीसीआई ने एक हफ्ते पहले ही आईपीएल से जुड़े सभी आठ टीमों और अन्य हितधारकों को आश्वस्त किया था कि आईपीएल का बायो बबल पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन सोमवार, 3 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच स्थगित होने के बाद इस बात की पूरी आशंका बन गई थी कि आईपीएल को बीच में ही रोका जा सकता है। और इसके एक दिन बाद ही मंगलवार, 4 मई को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई के उच्च अधिकारियों की आपातकालीन बैठक में टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला ले लिया गया। इस खबर की पुष्टि आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने की है। बाकी के मैच कब आयोजित होंगे, इस संदर्भ में कोई सूचना नहीं दी गई है।
सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा जारी बयान में कहा गया है, “बीसीसीआई आईपीएल के आयोजन में शामिल खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अन्य प्रतिभागियों की सुरक्षा सो कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह निर्णय सभी हितधारकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
तीन फ्रेंचाइजी से जुड़े लोग कोरोना की चपेट में
दरअसल पिछले एक-दो दिनों में 3 फ्रेंचाइजी से जुड़े लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई का उच्च अधिकारियों ने यह फैसला सर्वसम्मति से लिया है। गौरतलब है कि सोमवार, 3 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच का मैच इस कारण से स्थगित कर दिया गया था, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। फिर उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। साथ ही, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टाफ में भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
आईपीएल द्वारा जारी बयान में यह कहा गया है कि यह बहुत मुश्किल समय है, खासकर भारत में। हालांकि हमने कुछ सकारात्मकता और खुशी लाने की कोशिश की है, लेकिन अब यह जरूरी हो गया है कि टूर्नामेंट को स्थगित किया जाए और हर कोई इस कठिन समय में अपने परिवार और प्रियजनों के पास रहना चाहता है। बयान में यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई आईपीएल 2021 में सभी प्रतिभागियों के सुरक्षित पैसेज की व्यवस्था करने के लिए अपनी पूरी शक्ति के साथ प्रयास करेगा।
पहले मैच से ही सेट हुआ आईपीएल का मूड, कोहली ने बनाया रिकॉर्ड
पहला चरण हो चुका था संपन्न
बीसीसीआई ने आईपीएल का शेड्यूल 7 मार्च को जारी किया था, जिसके अनुसार, 9 अप्रैल से 30 मई तक भारत के 6 शहरों में मैच आयोजित किए जाने थे। इसका पहला चरण मुंबई और चेन्नई में संपन्न हो चुका है और दूसरा चरण अहमदाबाद और दिल्ली में चल रहा था कि टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय ले लिया गया।
पहले भी कई खिलाड़ी हो चुके हैं संक्रमित
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पांच क्रिकेटरों ने विभिन्न कारणों से इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के रविचंद्रन अश्विन, राजस्थान रॉयल्स के लियाम लिविंगस्टोन और एंड्रयू टॉय तथा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के एडम जांपा और केन रिचर्डसन का नाम शामिल था। अश्विन ने इस कठिन समय में अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था, वहीं एंड्रयू टॉय ने कहा था कि जब भारत के विभिन्न हिस्सों में लोग कोविड से त्रस्त हैं, वहीं आईपीएल फ्रेंजाइजियां पानी की तरह पैसा बहा रही हैं। परिवार से दूर होने की वजह से भी कई खिलाड़ी मानसिक तनाव में थे। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भी कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हुए थे। ये खिलाड़ी थे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के देवदत्त पडिकल, कोलकाता नाइट राइडर्स के नीतीश राणा और देल्ही कैपिटल्स के अक्षर पटेल। हालांकि ये पूरी तरह स्वस्थ हो गए थे और अपनी टीमों की तरफ से आईपीएल खेल भी रहे थे।
अब यह देखना है कि टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए तारीखें कब घोषित की जाती हैं या फिर टूर्नामेंट को रद्द कर दिया जाता है। लेकिन यह बात तो तय है कि टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले अभी हाल फिलहाल नहीं होने जा रहे हैं। इसकी संभावना तब तक नहीं दिखती, जब तक कि भारत में कोविड की स्थिति सुधर नहीं जाती।
धोनी ने हासिल किया खास मुकाम, चेन्नई की ओर से लगाया ‘दोहरा शतक’