
गंजाम जिले के भंजनगर विधानसभा सीट से विक्रम केसरी आरुख लगातार छह बार जीते हैं। 2009 से वह नवीन मंत्रिमंडल में लगातार मंत्री थे । पिछले साल मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया था ।
सुदाम मारांडी को फिर पटनायक ने मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। झामुमो से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले मारांडी दो बार विधायक व एक बार सांसद बनने के बाद बीजद में शामिल हुए थे। 2014 व 2017 में वह बीजद के टिकट पर मयुरभंज जिले के बांगरिपोसी विधानसभा सीट से निर्वाचित हो चुके हैं। 2014 से 2017 तक नवीन पटनायक सरकार में राज्यमंत्री थे । 2019 में उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। पटनायक ने पिछले मंत्रिमंडल फेरबदल में उन्हें हटा दिया था । अब उन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया है । सारदा नायक राउरकेला से विधायक हैं। वह तीसरी बार जीते हैं। 2009 में भी वह नवीन पटनायक सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं ।(एएमएपी)



