मनोरंजन की दुनिया से बेहद दुखद और शॉकिंग खबर सामने आई है। मशहूर टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। 59 की उम्र में एक्टर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। एक्टर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले दिग्गज कलाकार की मौत की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। परिवारवाले भी सदमे में हैं। हर तरफ सन्नाटा पसर गया है। अभिनेता ऋतुराज सिंह ने सोमवार रात अंतिम सांस ली। अभिनेता अमित बहल ने ऋतुराज के निधन की पुष्टि की है।

हर किरदार में छा जाते थे ऋतुराज

ऋतुराज सिंह ने ना सिर्फ टीवी में बल्कि फिल्मों और वेब सीरीज में भी बढ़िया काम किया। अपने हर किरदार में वो आसानी से ढल जाते थे। यही वजह थी कि उनकी अदाकारी हमेशा लोगों के दिल को छू लेती थी। टीवी शोज की बात करें तो ऋतुराज ने कई टीवी शोज में काम किया। आखिरी बार उन्हें अनुपमा में देखा गया था।

ऋतुराज सिंह की मौत से संदीप सिकंद बहुत दुखी

प्रोड्यूसर संदीप सिंकद भी ऋतुराज सिंह की मौत से काफी दुखी हैं। एक्टर की मौत पर उन्होंने कहा- मैं शॉक्ड हूं। ये खबर सुनकर मेरा दिल टूट गया है। टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में मैंने ऋतुराज सिंह के साथ काफी काम किया है। उस दौरान वो इकलौते ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने सेट पर मेरा काफी प्यार से वेलकम किया था। सभी जानते हैं कि वो एक शानदार एक्टर थे, लेकिन इससे कही ज्यादा वो एक शानदार इंसान थे। उनकी मौत की खबर से मुझे बहुत तगड़ा झटका लगा है। आशा करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और उनकी पत्नी और बच्चों को इस मुश्किल समय का सामना करने का हौसला मिले।

फिल्मों, टीवी शो, वेब सीरीज में किया काम

ऋतुराज ने ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे कई टीवी शो में काम किया। वह रूपाली गांगुली के साथ लोकप्रिय हिंदी धारावाहिक ‘अनुपमा’ में भी दिखाई दिए। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘सत्यमेव जयते 2’, ‘थुनिवु’, ‘जर्सी’, ‘हम तुम और घोस्ट’ में काम किया। जनवरी में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में ऋतुराज ने रफीक की भूमिका निभाई थी। अभिनेता अमित बहल ने ऋतुराज के निधन पर दुख जताया है।

जया एकादशी पर करें विष्णुजी को ऐसे प्रसन्‍न, सुख-समृद्धि के साथ पुण्य फलों की होगी प्राप्ति

अभिनय के लिए आए मुंबई

ऋतुराज सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली में पूरी की थी। साल 1993 में मुंबई चले आए और अभिनय को बतौर करियर के रूप में चुना।  ऋतुराज अब तक कई हिंदी फिल्मों में अभिनय कर चुके थे, जिनमे एक खेल राजनीति, बद्रीनाथ की दुल्हनिया आदि फिल्में शामिल थीं। ऋतुराज सिंह ने 12 वर्षों तक बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) के साथ दिल्ली में थिएटर में काम किया था और जी टीवी पर प्रसारित लोकप्रिय हिंदी टीवी गेम शो, तोल मोल के बोल में अभिनय किया था।   (एएमएपी)