कांग्रेस को लगेगा बड़ा झटका ? बाबा सिद्दीकी देंगे इस्तीफा ! सुनिए खुद क्या बोले मुस्लिम नेता#maharashtrapolitics #congress #BabaSiddiqui pic.twitter.com/ACy3oHPzuz
— India TV (@indiatvnews) February 2, 2024
बाबा सिद्दीकी ने ट्विट कर दी जानकारी
बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस छोडऩे की जानकारी का ट्विट करते हुए कहा कि ‘मैं अपनी युवावस्था में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया था। यह लगभग 48 वर्षों की लंबी और महत्वपूर्ण यात्रा थी लेकिन आज मैंने तुरंत कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैं बहुत कुछ व्यक्त करना चाहता हूं लेकिन कुछ चीजें चुप रहने में ही बेहतर होती हैं। मैं मेरी यात्रा में सहयोग करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं।”
दरअसल, बाबा सिद्दीकी बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हैं। वह पहली बार वर्ष 1999 में विधानसभा के लिए चुने गए थे। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2004 और वर्ष 2009 में जीत हासिल की। वह वर्ष 2004 से 2008 तक राज्य मंत्री रहे। विधायक बनने से पहले वह दो बार पार्षद रहे थे। वह पहली बार वर्ष 1992 में मुंबई नगर निगम के लिए चुने गए। वर्ष 1997 में उन्होंने नगर निगम चुनाव भी जीता था।
Quitting Congress today, Former Maharashtra minister Baba Siddique said nobody was listening to him in the party.
Siddiqui’s departure is a second big exit for Cong in Mumbai after Milind Deora@thapliyal75 @shreya_arora22 pic.twitter.com/0qqTvmPXoa
— The Pamphlet (@Pamphlet_in) February 8, 2024
बाबा सिद्दीकी और जीशान राकांपा में हो सकते हैं शामिल
मुरली देवरा के बेटे मिलिंद देवरा ने भी हाल ही में कांग्रेस छोडक़र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना में प्रवेश लिया था। उसी समय बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी और विधायक अमीन शेख के पार्टी छोडऩे की जोरदार चर्चा की जा रही थी। उस समय इन दोनों ने कहा था कि वे कांग्रेस पार्टी में ही रहेंगे। लेकिन कुछ दिनों पहले जीशान सिद्दीकी उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से मिले थे। इस मुलाकात को जीशान सिद्दीकी ने विधानसभा क्षेत्र के काम को लेकर हुई बैठक बताया था, लेकिन बताया जा रहा है कि जीशान सिद्दीकी ने ही अजीत पवार से मिलकर राकांपा में जगह बनाई है। संभावना है कि बहुत जल्द बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी राकांपा में शामिल हो सकते हैं।
राज्यसभा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, बोले- कांग्रेस सोच से भी हो चुकी आउटडेटेड
बताया जा रहा है कि राकांपा के मुस्लिम चेहरा नवाब मलिक की ईडी की गिरफ्तारी के बाद राकांपा में मुस्लिम चेहरा की तलाश जारी है। इस तलाश को बाबा सिद्दीकी के माध्यम से पूरा किए जाने की मंशा अजीत पवार की है। इसी वजह से संभावना जताई जा रही है कि निकट भविष्य में बाबा सिद्दीकी राकांपा में शामिल हो सकते हैं।(एएमएपी)