पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में देश की सबसे बड़ी श्रमिक आवासीय परियोजना का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्री मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में विकास परियोजनाओ का उद्घाटन किया। साथ ही सोलापुर के कुंभारी में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए बने घरों का भी उद्घाटन किया। यह देश की सबसे बड़ी श्रमिकों के लिए बनाई गई आवासीय परियजना है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोलापुर में जनता को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। इस दौरान बचपन का जिक्र आते ही उन्होंने कुछ पलों के लिए बीच में ही भाषण रोक दिया। पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने कहा कि काश उन्हें भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता। उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार, शिक्षामंत्री चंद्रकांत पाटील तथा अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी आवासीय योजना का लोकार्पण हो रहा है। मैं खुद जाकर देखकर आया, मुझे भी लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे ही घर में रहने को मिलता।’ इसके बाद पीएम मोदी भावुक होते हुए बोले- ‘जब भी ये चीजें देखता हूं तो मन को बड़ा संतोष होता है कि हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, उनका आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी होती है।’
हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पुरानी सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है। मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है। इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं लागू कीं, जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनका जीवन आसान बने।
हमारा मार्ग है आत्मनिर्भर श्रमिक और गरीबों का कल्याण
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘दो प्रकार के विचार होते हैं, एक में राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को भड़काते रहे। हमारा मार्ग है आत्मनिर्भर श्रमिक और गरीबों का कल्याण। हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओं के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। पहले की सरकारों की नीयत, निष्ठा कटघरे में थी।’
प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर पर जारी किया डाक टिकट, कहा- आने वाली पीढ़ी होगी इतिहास से रूबरू
आवासीय परियोजना 350 एकड़ क्षेत्रफल में फैली
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की आवासीय परियोजना 350 एकड़ क्षेत्रफल में फैली है। यहां कुल 834 इमारतें और 30 हजार फ्लैट हैं। यह देश की सबसे बड़ी श्रमिक कॉलोनी है। प्रधानमंत्री मोदी ने 9 जनवरी, 2019 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी । करीब पांच साल बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वादा पूरा कर यह परियोजना राष्ट्र को समर्पित की।(एएमएपी)