देश की राजधानी दिल्ली में प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन आरंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयोजन स्थल पर सभी राष्ट्र प्रमुखों और मेहमानों स्वागत किया। इस सभी अनेक विशिष्‍ट बातों में जो ध्‍यान देनेवाली बात नजर आई वह है, उनकी नेम प्‍लेट। जी-20 आयोजन स्थल पर इंडिया की जगह भारत की झलक ज्यादा नजर आई। पीएम मोदी ने जब उद्घाटन भाषण दिया, तो उनकी नेम प्लेट पर भी देश के नाम के रूप में ‘भारत’ लिखा था।दरअसल, इन दिनों देश में इंडिया बनाम भारत को लेकर तगड़ी बहस चल रही है और इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि आनेवाले समय में इंडिया का नाम बदलकर भारत सभी जगह कर दिया जाएगा। आप जहां भी देखेंगे ज्‍यादातर जगहों पर आपको भारत ही लिखा हुआ नजर आएगा।  इस पूरे विवाद की शुरुआत मंगलवार को उस वक्त हुई जब जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा गया।

निमंत्रण पत्र के सामने आने के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश का नाम इंडिया शब्द के इस्तेमाल को बंद कर केवल भारत कहे जाने की योजना बना रही है। विपक्ष का आरोप है कि I.N.D.I.A. गठबंधन से डर कर मोदी सरकार ऐसा करने जा रही है। वहीं एक बड़ा पक्ष इसके समर्थन में है और दलील दे रहा है कि हमारे देश का असली नाम भारत ही है। जिसके कि कई परम्‍परागत साक्ष्‍य भी आज मौजूद हैं।  इस बीच देश में चल रहे ‘इंडिया बनाम भारत’ के विवाद के बीच संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने इस मामले पर टिप्पणी की है।  यूएन अधिकारी ने कहा है कि जब उन्हें नाम बदलने को लेकर किसी तरह का अनुरोध मिलेगा तब यूएन उस पर विचार करेगा। (एएमएपी)