वैज्ञानिक सलाहकार गोलमेज सम्मेलन में प्रतिभाग करने विदेशी प्रतिनिधि पहुंचे पंतनगर एयरपोर्ट।
17 देशों के 38 प्रतिनिधियों का लोकनृत्यों के बीच किया गया स्वागत।
यहां से सड़क मार्ग से विदेशी प्रतिनिधि जाएंगे ढिकुली गांव स्थित ताज रिजॉर्ट।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर होने वाले जी-20 के वैज्ञानिक सलाहकार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के विदेशी प्रतिनिधि मंगलवार को दोपहर पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर उनका लोकनृत्यों के बीच स्वागत किया गया।जी-20 के वैज्ञानिक सलाहकार गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज 17 देशों के 38 प्रतिनिधि पंतनगर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां इन विदेशी प्रतिनिधियों का छोलिया नृत्य से स्वागत किया गया। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने विदेशी प्रतिनिधियों को उत्तराखंड की टोपी पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
शहर की तस्वीर पूरी तरह से बदल दी
मेहमानों के स्वागत में शहर की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़े एनएच-87 का जीर्णोद्धार हो गया है। पंतनगर से इंदिरा चौक तक हाईवे को चकाचक बना दिया गया है। हाईवे किनारे सिडकुल के पास कई पार्कों का निर्माण कर दिया है। इसमें तरह-तरह के फूल लगा दिए हैं। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए कलक्ट्रेट के पास रेड लाइट के साथ ही जेब्रा क्रॉसिंग बना दी गई है। डीडी चौक व इंदिरा चौक पर भी जेब्रा क्रॉसिंग बनाई गई है।
पेंटिंग के जरिये उत्तराखंड की पूरी झलक
सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को पेंटिंग के जरिये उत्तराखंड की पूरी झलक दिखाने की कोशिश की जा रही है। एयरपोर्ट परिसर में मां नंदा सुनंदा, ऐपण के साथ ही लोकसंस्कृति के विभिन्न रंगों को पेंटिंग में उकेरा गया है। पंतनगर एयरपोर्ट के रनवे के पास बनाए गए गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पारंपरिक परिधान और आभूषण पहने बुजुर्ग महिलाओं के पोस्टर लगाए गए हैं। एयरपोर्ट भवन के अंदर जी-20 की पेंटिंग के साथ ही ऐपण की विभिन्न कलाकृतियों को दर्शाया है। एयरपोर्ट गेट से लेकर रुद्रपुर शहर के अलावा मेहमानों के सड़क रूट पर पड़ने वालीं जगहों की दीवारों पर कला, संस्कृति और धर्म से संबंधित चित्र बनाए गए हैं।
विदेशी मेहमानों को परोसी अदरक और तुलसी की चाय
पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रामनगर के लिए रवाना होने से पूर्व विदेशी प्रतिनिधियों ने नैनीताल रोड स्थित एक होटल में दोपहर का भोजन किया। भोजन में पहाड़ी, पंजाबी और सभी प्रकार के भारतीय भोजन के अलावा विभिन्न जूस उपलब्ध रहे। विदेशी मेहमानों को ईरानी चाय, लिको राइस टी, मसाला चाय के साथ ही अदरक और तुलसी की चाय परोसी गई। भोजन में भट की चुड़कानी, आलू के गुटके, पालक का कापा, गहत की दाल, कुमाऊंनी रायता, झिंगोरे की खीर के साथ ही पंजाबी भोजन में तड़के वाली दाल, लच्छा पराठे, मिस्सी रोटी व विभिन्न प्रकार के चावल, दाल, दही, कुट्टू के आटे की पूड़ियां भी परोसी गई।
वहीं, जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले देश-विदेश के मेहमान उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकधुन बेड़ू पाको बारोमासा का आनंद ले सकेंगे। भयेड़ी गांव के मूलवासी प्रसिद्ध बांसुरी वादक मोहन जोशी बांसुरी और पारंपरिक लोकवाद्य यंत्र बिणाई पर लोकधुन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह अपने बनाए हुड़के की थाप से भी देश-विदेश के मेहमानों का मनोरंजन करेंगे। वहीं, विदेशी मेहमान पहाड़ी धुन पर थिरकती थी नजर आईं।
ये सभी प्रतिनिधि पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से नौ लक्जरी बसों से बाजपुर, नयागांव होते हुए रामनगर के ढिकुली गांव स्थित ताज रिजॉर्ट में जायेंगे। इस दौरान उनके साथ पुलिस का सख्त पहरा रहेगा, जिसमें कमांडो ट्रेनिंग प्राप्त सुरक्षाकर्मी रहेंगे। रास्ते में किसी जगह पर प्रशासन ने उनके लिए अल्प विश्राम और नाश्ते का प्रबंध भी किया गया है।
सड़क मार्ग से सीधे सभी प्रतिनिधि नगर से दस किलोमीटर दूर ढिकुली गांव के ताज रिजॉर्ट में जायेंगे। पूरे सड़क मार्ग को काफिले के आवागमन के दौरान जीरो जोन घोषित किया गया है। इस दौरान अन्य वाहनों को रोक दिया जाएगा। रामनगर में भाजपा संगठन और नगरवासी उनका मुख्य मार्गों पर तिरंगा दिखाकर स्वागत करेंगे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैज्ञानिक सलाहकार सम्मेलन में पहुंचने वाले सभी विदेशी मेहमानों के लिए 29 मार्च को नमः रिजॉर्ट में एक रात्रिभोज का आयोजन किया है, जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और विधायक भी शामिल होंगे। इसी रिजॉर्ट में मेहमानों के लिए उत्तराखंड के लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम दिखाए जायेंगे, जिसके लिए करीब ढाई सौ कलाकारों ने खास तैयारी की है।
मुख्यमंत्री धामी कल बुधवार को सुबह ग्यारह बजे रोडवेज मैदान में एक आमसभा को भी सम्बोधित करेंगे, जहां वह रामनगर वासियों को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।(एएमएपी)