सावित्री जिंदल फोर्ब्स इंडिया की टॉप 10 अमीरों की सूची में शामिल एक मात्र महिला।
फोर्ब्स इंडिया 2022 की सूची के मुताबिक पहले स्थान पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी की कुल नेटवर्थ 12,11,460.11 करोड़ रुपये है। अडाणी की संपत्ति 2021 में तीन गुना बढ़ी है। वह 2022 में पहली बार भारत के सबसे अमीर शख्स बने। दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ 7,10,723.26 करोड़ रुपये है, जो 2013 के बाद से पहली बार इस सूची में फिसलकर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
इस सूची के अनुसार सुपरमार्केट चेन डीमार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी की कुल नेटवर्थ 2,22,908.66 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो तीसरे पायदान पर हैं। सूची में चौथे नंबर पर रहे साइरस पूनावाला की कुल नेटवर्थ 173,642.62 करोड़ रुपये आंकी गई है। पांचवें नंबर पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मानद चेयरमैन शिव नाडर के पास कुल 1,72,834.97 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
सावित्री जिंदल फोर्ब्स इंडिया की टॉप 10 अमीरों की सूची में शामिल एक मात्र महिला हैं, उनकी कुल नेटवर्थ 132,452.97 करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके अलावा इस सूची में सन फार्माश्यूटिकल के फाउंडर दिलीप सांघवी, हिन्दुजा ब्रदर्स, कुमार बिड़ला, बजाज फैमिली भी शामिल हैं। (एएमएपी)