इन शर्तों के साथ मिली ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाने वाले को जमानत।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने हाल ही में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाने के आरोपी एक व्यक्ति को इस शर्त पर जमानत दी कि वह ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाते हुए महीने में दो बार 21 बार भारतीय ध्वज को सलामी देगा।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक न्यायमूर्ति दिनेश कुमार पालीवाल ने यह आदेश पारित करते हुए कहा कि आरोपी को कुछ शर्तें लगाने के बाद जमानत पर रिहा किया जा सकता है, जिससे उसमें उस देश के प्रति जिम्मेदारी और गर्व की भावना पैदा होगी, जिसमें वह पैदा हुआ और रह रहा है। पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के लिए भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 153बी (शत्रुता को बढ़ावा देना) के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया गया था। उच्च न्यायालय ने उसे 15 अक्टूबर को जमानत दे दी।

Salute National Flag 21 Times Saying 'Bharat Mata Ki Jai':MP High Court's Bail Condition For Accused - YouTube

अदालत ने अपने आदेश में कहा, “इसके अलावा यह भी निर्देश दिया जाता है कि आरोपी मुकदमे के अंतिम निष्कर्ष तक हर महीने के पहले और चौथे मंगलवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच पुलिस स्टेशन मिसरोद, भोपाल के समक्ष लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा और पुलिस स्टेशन की इमारत पर फहराए गए राष्ट्रीय ध्वज को 21 बार सलामी देगा। राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ ही वह “भारत माता की जय” का नारा लगाएगा। उपरोक्त शर्त को जमानत के कागजात में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए।”

आरोपी व्यक्ति के वकील ने कहा कि उसने कोई अपराध नहीं किया है और उसे झूठा फंसाया गया है। हालांकि, वकील ने स्वीका र किया कि एक वीडियो में आरोपी को पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हुए देखा गया था। वहीं राज्य ने यह तर्क देते हुए किसी भी तरह की जमानत देने का पुरजोर विरोध किया था कि आरोपी एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से ही लगभग 13 मामले दर्ज हैं। राज्य ने कहा कि वीडियो में आरोपी को उस देश के खिलाफ खुलेआम नारे लगाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह पैदा हुआ और पला-बढ़ा है।

मध्य प्रदेश राज्य के वकील ने तर्क दिया कि अगर आरोपी भारत में खुश और संतुष्ट नहीं है, तो वह अपनी पसंद के देश में रहने का विकल्प चुन सकता है, जिसके लिए उसने ‘जिंदाबाद’ का नारा लगाया था।

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अंततः आरोपी व्यक्ति को पचास हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा करने की अनुमति दे दी, इस शर्त के अलावा कि वह भारतीय ध्वज को सलामी देगा और भारत माता की जय का नारा लगाएगा।

न्यायालय ने कहा कि यह जमानत आदेश मुकदमे की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। न्यायालय ने आगे स्पष्ट किया कि यदि अभियुक्त जमानत की शर्तों का उल्लंघन करता है या जमानत की अवधि से बाहर निकलता है, तो जमानत आदेश अप्रभावी हो जाएगा। जमानत आवेदक (अभियुक्त) की ओर से अधिवक्ता हकीम खान उपस्थित हुए। अधिवक्ता सीके मिश्रा राज्य की ओर से उपस्थित हुए।
————