गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। फरवरी में जीएसटी कलेक्शन 1,49,577 करोड़ रुपये हो चुका है, जिसमें 12 फीसदी की बढोतरी हुई है। फरवरी 2023 में सकल माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह सालाना आधार पर लगभग 12% बढ़कर 1,49,577 करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया है कि मासिक जीएसटी राजस्व लगातार 12 महीनों के लिए 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।फरवरी 2022 में भारत का जीएसटी राजस्व 1,33,026 करोड़ रुपये था। एकत्र किए गए कुल राजस्व में से सीजीएसटी 27,662 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 34,915 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 75,069 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 35,689 करोड़ रुपये सहित) जबकि उपकर 11,931 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 792 करोड़ रुपये सहित) है।

जीएसटी लागू होने के बाद सबसे ज्यादा सेस कलेक्शन

महीने के दौरान, माल के आयात से राजस्व 6% अधिक था और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व से 15% अधिक है।

जीएसटी लागू होने के बाद से इस महीने में सबसे अधिक 11,931 करोड़ रुपये का उपकर संग्रह हुआ है। आईसीआरए की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि फरवरी 2023 में जीएसटी संग्रह में अनुक्रमिक गिरावट आंशिक रूप से दिसंबर के महीने के लिए तिमाही के अंत के प्रवाह से जनवरी के आंकड़े को बढ़ावा देने के कारण है, जिसे अगले महीने में हटा दिया गया था।(एएमएपी)