ईडी के अनुरोध पर हुई कार्रवाई
ED arrested one Asim Das (cash courier sent from UAE) and seized 5.39 crore in Raipur. Das has admitted that the seized funds were arranged by the promoter of Mahadev aap for a politician named ‘Baghel’.
As per information, around 508 crore has been paid so far, by promoters of… pic.twitter.com/pwt6uwpblQ— Amit Malviya (@amitmalviya) November 3, 2023
केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जारी किए गए बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसा करने का अधिकार होने के बावजूद इन मंचों पर रोक लगाने का अनुरोध नहीं किया। चंद्रशेखर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने महादेव बुक और रेड्डीअन्नाप्रेस्टोप्रो सहित 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप और वेबसाइट पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि महादेव ऐप मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ से करीब पांच करोड़ की नकदी जब्त की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पिछले हफ्ते जारी बयान में दावा किया था कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं। ईडी ने इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के कांस्टेबल भीम सिंह यादव और असीम दास को धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी ने सितंबर में महादेव ऐप से जुड़ी 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। (एएमएपी)