पुष्पा 2 की ऐतिहासिक सफलता के बाद अल्लू अर्जुन अब निर्देशक एटली के साथ एक एपिक ड्रामा फ़िल्म में कभी न देखे गए अवतार में नजर आने वाले हैं । ’बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ नेटवर्क’ की रिपोर्ट के अनुसार फ़िलहाल इस फ़िल्म का नाम AA22 x A6 रखा गया है जिसे बाद में चेंज किया जाएगा।
इस फ़िल्म में अल्लू अर्जुन लीड रोल में नजर आएंगे और उनके साथ दीपिका पादुकोण, रश्मिका मंदाना, जान्हवी कपूर और मृणाल ठाकुर भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

इस फिल्म को लेकर चर्चा इसलिए भी तेज़ है क्योंकि मेकर्स ने वादा किया है कि यह एक ग्लोबल स्केल पर बनी फिल्म होगी, जिसमें विज़ुअल्स और कहानी पहले से बिल्कुल अलग देखने को मिलेगी।

अल्लू अर्जुन के चार रोल

बताया जाता है कि इस खबर से अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। जहां एक तरफ फिल्म में अल्लू अर्जुन के डबल रोल की अटकलें लगाई जा रही थीं, वहीं बॉलीवुड हंगामा को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, वह फिल्म में डबल नहीं बल्कि चार किरदारों में नजर आएंगे।
एक सूत्र ने बताया, “अल्लू अर्जुन फिल्म में एक पूरे फैमिली ट्री को निभा रहे हैं – वे दादा, पिता और दो बेटों के रोल में दिखेंगे। यह उनके करियर की पहली मल्टीपल रोल फिल्म होगी ।”

सूत्र ने आगे बताया कि शुरुआत में एटली चाहते थे कि अल्लू केवल डबल रोल करें और बाकी दो रोल के लिए अलग एक्टर्स कास्ट किए जाएं। “लेकिन अल्लू अर्जुन ने खुद चारों किरदार निभाने की इच्छा जताई। पहले एटली को संदेह था, लेकिन जब लुक टेस्ट हुआ तो उन्होंने माना कि यह फैसला फिल्म के फेवर में ही है । दर्शकों को एक टिकट में अल्लू अर्जुन के चार अवतार देखने को मिलेंगे” सूत्र ने आगे बताया।

AA22 x A6 साल 2027 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है, और फिलहाल इसकी शूटिंग मुंबई में चल रही है।