टाटा ग्रुप की एक और कंपनी का आईपीओ आ रहा है। यह कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है। टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) ने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स फाइल किया है। टाटा टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी है। टाटा टेक्नोलॉजीज की शुरुआत 33 साल पहले हुई थी।
IPO के जरिए 9.5 करोड़ तक शेयर बेचने का प्लान
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) आईपीओ के जरिए 9.5 करोड़ शेयर बेचना चाहती है, जो कि कंपनी की पेड-अप शेयर कैपिटल का करीब 23.6 पर्सेंट है। पैरेंट कंपनी टाटा मोटर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए 8.1 करोड़ शेयर या 20 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचेगी। वहीं, अल्फा टीसी होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड की 97.1 लाख शेयर या 2.4 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने की योजना है। जबकि टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I, टाटा टेक्नोलॉजीज के 48.58 लाख या 1.2 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचेगी।
टाटा टेक्नोलॉजीज में टाटा मोटर्स की 74.42% हिस्सेदारी
कंपनी की साल 2022 की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स की टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) में 74.42 पर्सेंट हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स ने पिछले साल दिसंबर में टाटा टेक्नोलॉजीज में कंपनी के इनवेस्टमेंट के आंशिक विनिवेश (पार्शल डिसइनवेस्टमेंट) को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। टाटा टेक्नोलॉजीज एक ग्लोबल इंजीनियरिंग एंड प्रॉडक्ट डिवेलपमेंट डिजिटल सर्विसेज कंपनी है। टाटा टेक्नोलॉजीज ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल हेवी मशीनरी समेत कई दूसरी इंडस्ट्रीज को सर्विसेज ऑफर करती है।
18 साल बाद आईपीओ लाने की तैयारी
साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की लिस्टिंग के बाद से टाटा ग्रुप ने यह दूसरा आईपीओ फाइल किया है। दिसंबर की शुरुआत में सैटेलाइट टीवी ऑपरेटर टाटा प्ले (Tata Play) ने सेबी के साथ प्री-फाइल्ड DRHP या कॉन्फिडेंशियल आईपीओ पेपर्स फाइल किए थे। नए रेगुलेशंस के तहत ऐसा करने वाली यह पहली कंपनी रही।
चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में 407 करोड़ रुपये का मुनाफा
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, एयरबस (Airbus) की स्ट्रैटेजिक सप्लायर है। कंपनी ने हाल में फ्रांस में अपना इनोवेशन सेंटर खोला है। कंपनी में 11081 से ज्यादा एंप्लॉयीज हैं। अमेरिका, यूरोप, भारत, चीन, जापान और सिंगापुर में कंपनी के कुल 18 डिलीवरी सेंटर्स हैं। दिसंबर 2022 को खत्म पहले 9 महीने में कंपनी का रेवेन्यू 3011.79 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 2607.30 करोड़ रुपये था। इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 407.47 करोड़ रुपये रहा है।(एएमएपी)
नोट – यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है।