गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, सचिन पायलट, जिग्नेश मेवाणी और कन्हैया कुमार के अलावा कई अन्य नेताओं को भी जगह मिली है।

एक और पांच दिसंबर को चुनाव, आठ को परिणाम

बता दें कि गुजरात में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग एक दिसंबर को होगी। इस दिन 89 सीटों पर  वोटिंग होगी।वहीं, दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। इसके साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता की भी घोषणा हो गई।

टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं का हंगामा

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस में रार बढ़ती जा रही है। खड़िया-जमालपुर विधानसभा सीट से इमरान खेड़ावाला को फिर से नामित करने के लिए एक वरिष्ठ नेता पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने यह सीट 50 करोड़ रुपये में बेच दी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि चूंकि एआईएमआईएम ने एक मुस्लिम उम्मीदवार को खड़ा किया है, अगर कांग्रेस भी एक मुस्लिम उम्मीदवार को नामांकित करती है, तो बीजेपी के हिंदू उम्मीदवार आसानी से चुने जाएंगे।  (एएमएपी)