कुल वोटरों में आधे 40 साल से कम।
11.74 लाख वोटर डालेंगे पहली बार वोट
चुनाव आयोग के द्वारा जारी किए गए नए नामांकन आंकड़ों के अनुसार, 4.9 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 2.35 करोड़ वोटर 40 साल से कम उम्र के हैं। कुल वोटरों की संख्या में से पहली बार मतदान करने जा रहे वोटरों की संख्या 11.74 लाख है, जो 2012 और 2017 के विधानसभा चुनावों में 18-19 आयु वर्ग के वोटरों की तुलना में कम है।
आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार के चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहे वोटर गुजरात के कुल मतदाताओं का 2.39 फीसदी हैं। वहीं, 2017 के चुनावों में 2.7 फीसदी यानी कुल वोटरों 4.33 करोड़ में से 11.8 लाख थे और 2012 में 3.5 फीसदी यानी 3.81 करोड़ वोटरों में से 13.3 लाख थे।
कुल वोटरों का एक-चौथाई हिस्सा
इसमें से 40 साल के वोटरों में सबसे ज्यादा हिस्सा 30-39 आयु वर्ग का है। इस समूह में 1.21 करोड़ मतदाता हैं। यह गुजरात के कुल वोटरों का एक-चौथाई हिस्सा है। जबकि, 2017 के विधानसभा चुनाव में, 30-39 आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 1.12 करोड़ थी। वोटरों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या 20 से 29 आयु वर्ग की है, जिसके 1.03 करोड़ मतदाता हैं। वहीं, 9.8 लाख वोटर 80 साल और उससे अधिक आयु वर्ग के हैं। 2017 में इस आयु वर्ग के 6.3 लाख मतदाता थे।
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को मतदान होंगे और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी। जबकि चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। वहीं, गुजरात चुनाव में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार और प्रबंधन में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बीजेपी की तरफ से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हुई है। कांग्रेस भी 27 साल के बाद सत्ता में वापसी करने की हरसंभव कोशिश कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल गुजरात के लगातार दौरे कर रहे हैं। (एएमएपी)