गुजरात सरकार के पर्यटन सचिव हरित शुक्ला ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह सेमिनार एक ऐसे मंच के रूप में काम करेगा, जिसके माध्यम से ज़रूरी मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की जा सके। साथ ही इस बात पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा कि एयरक्राफ्ट और एविएशन इंडस्ट्री को फलने-फूलने, इस क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने और सहयोग स्थापित करने के लिए किन-किन नीतियों की आवश्यकता है। यह सेमिनार विमान और सहायक विनिर्माण के साथ-साथ मेंटेनेंस, रिपेयर और ओवरहॉल (एमआरओ) सर्विसेस, सेक्टर पर भी प्रकाश डालेगा। पर्यटन सचिव ने कहा कि सेमिनार के उद्घाटन सत्र के बाद दो मॉडरेड पैनल चर्चाएं होंगी।
उन्होंने बताया कि पहली पैनल चर्चा ‘एयरोस्पेस सिनर्जी इन गुजरात: चार्टिंग ग्रोथ एंड अनलॉकिंग एमआरओ पॉटेंशियल’ विषय पर होगी, जिसमें गुजरात को एयरक्राफ्ट और एंसिलरी मैन्युफैक्चरिंग के हब के रूप में स्थापित करने के लिए आवश्वयक पॉलिसी फ्रेमवर्क, रणनीतिक भागीदारियों, नॉलेज शेयरिंग और इस इंडस्ट्री के विकास को बढ़ावा देने पर गहराई से विचार-विमर्श किया जाएगा। चर्चा के दौरान एमआरओ सेक्टर के विकास में योगदान देने के लिए गुजरात की क्षमताओं पर भी फोकस किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में प्रगति की जा सके।
#WATCH | Gujarat Vibrant Summit 2024: Hareet Shukla, Secretary (Tourism, Devasthanam Management, Civil Aviation & Pilgrimage) says, “The 10th edition of Vibrant Gujarat Global Investors Summit will take place and we are receiving impressive participation for it…One of the… pic.twitter.com/LIEniZudfj
— ANI (@ANI) December 28, 2023
दूसरी पैनल चर्चा में ‘एलेवेटिंग गुजरात स्काइन्स कॉलेब्रेटिव स्ट्रेटजीज फॉर एविएशन हब सक्सेज’ विषय पर कई पहलुओं पर बातचीत की जाएगी। इनमें एविएशन सेक्टर में संभावित सहयोग की पहचान, मज़बूत एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण, कौशल कार्यबल की मांग, एविएशन इंडस्ट्री और सरकार के बीच की जटिलताओं को समझना जैसे पहलुओं पर चर्चा होगी।
इन सत्रों में केन्द्र सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव वुमलुनमंगवल्नम, इंटरनेशनल फाइनेंस सर्विस सेंटर अथॉरिटी, केन्द्र सरकार के चेयरमैन आईएएस के. राजारमन, केन्द्र और दक्षिण एशिया में एयरबस डिफेंस और अंतरिक्ष प्रमुख वेंकट कटकुरी, स्पाइस जेट के चीफ कस्टमर ऑफिसर स्पाइस एक्सप्रेस में बोर्ड मेंबर और चीफ ऑफिसर कमल हिंगोरानी, जयवेल एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ विपुल वाचानी चर्चा करेंगे।
पौधों की वृद्धि बढ़ाने में इलेक्ट्रॉनिक मिट्टी काफी मददगार, शोध में खुलासा
इसके अलावा गुजरात फिक्की के चेयरमैन और ब्लू रे एविशएन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर एंड डायरेक्टर राजीव गांधी, गरुड़ा एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश, स्टार एयर के सीईओ सिमरन सिंह तिवाना, जेटसेटगो की संस्थापक और सीईओ कनिका तेकरीवाल और वमन एविएशन सर्विसेस आईएफएससी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और डायरेक्टर विशोक मानसिंह चर्चाओं में शामिल होंगे।(एएमएपी)