आपका अख़बार ब्यूरो।
बॉलीवुड में ‘ट्रैजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार (11 दिसंबर 1922 – 7 जुलाई 2021) का लंबी बीमारी के बाद बुधवार की सुबह मुंबई में निधन हो गया। 98 वर्षीय अभिनेता को मंगलवार को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पाकिस्तान के पेशावर में जन्मे दिलीप कुमार अपने समय के बेहतरीन अभिनेता माने जाते हैं। त्रासद या दु:खद भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हें ‘ट्रेजिडी किंग’ भी कहा जाता था। दिलीप कुमार ने ‘मुगले आजम’, ‘मधुमती’, ‘देवदास’ और ‘गंगा जमुना’ ‘नया दौर’, ‘राम और श्याम’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। उनकी पहली फिल्म 1944 में आयी ‘ज्वार भाटा’थी। उन्हें आखिरी बार 1998 में आई फिल्म ‘किला’ में देखा गया था। तमाम प्रमुख शख्सियतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द- उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया
दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। अभिनेता के आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार कर दिया और उन्हें पूरा उपमहाद्वीप प्यार करता था। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। परिवार और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।
Dilip Kumar summarised in himself a history of emerging India. The thespian’s charm transcended all boundaries, and he was loved across the subcontinent. With his demise, an era ends. Dilip Saab will live forever in the heart of India. Condolences to family and countless fans.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 7, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति
दिलीप कुमार को सिनेमा के लीजेंड के रूप में हमेशा याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण कई पीढ़ियों के दर्शक उन्हें देख मंत्रमुग्ध रहते थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। श्रद्धांजलि।
Dilip Kumar Ji will be remembered as a cinematic legend. He was blessed with unparalleled brilliance, due to which audiences across generations were enthralled. His passing away is a loss to our cultural world. Condolences to his family, friends and innumerable admirers. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 7, 2021
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह– मुझे इस महान अभिनेता से बातचीत का सौभाग्य मिला
मैं दिलीप कुमार जी से व्यक्तिगत रूप से तब मिला था, जब मैं उन्हें पद्म विभूषण सम्मान देने के लिए मुंबई गया था। वह मेरे लिए विशेष क्षण थे, जब मुझे इस महान अभिनेता के साथ बातचीत करने का सौभाग्य मिला था। उनका निधन भारतीय सिनेमा के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दिलीप कुमार जी एक उत्कृष्ट अभिनेता, एक सच्चे रंगकर्मी थे, जिन्हें भारतीय फिल्म उद्योग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी ने खूब सराहा। गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया। उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है।
I had met Dilip Kumar ji in person when I went to Mumbai to present the Padma Vibhushan to
him. It was a special moment for me to interact with the legendary actor.His demise is monumental loss to the Indian cinema. My heartfelt condolences to his family, friends and fans.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 7, 2021
मनोज कुमार- आज भी लोग कहते हैं मैं दिलीप साहब की कॉपी करता हूँ
अपनी ज़िंदगी की पहली फ़िल्म दिलीप साहब की देखी थी और उनका फ़ैन हो गया था। फ़िल्मों में काम करने लगा तो मीडिया ने कहना शुरू कर दिया था कि मैं दिलीप साहब की कॉपी करता हूँ। ये बात आज भी लोग कहते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता। फ़िल्म क्रांति में दिलीप साहब के साथ बतौर निर्देशक और अभिनेता काम किया। शूटिंग के दौरान उन्होंने कभी महसूस नहीं होने दिया कि तुम मेरी फ़िल्म देख अभिनेता बने, फ़िल्मों में आए और मुझे तेरी बात सुननी पड़ेगी।
उम्र कम होती है मोहब्बत नहीं@aapkadharam pic.twitter.com/wvo1xAp9Eg
— Manoj Kumar (@BharatKumar1857) July 1, 2021
धर्मेंद्र- उन्होंने मुझे सीने से लगाकर कहा हाँ, धरम हम भाई ही हैं
दिलीप साहब को पहली बार स्क्रीन पर देखते ही ऐसा महसूस हुआ जैसे वो मेरे भाई हैं। उनसे मिलने के लिए मेरे दिल में एक तड़प थी। अक्सर इस कोशिश में रहता था कि उनसे कब मिलूं। जब पहली बार मुलाक़ात हुई तब मैंने उनसे कहा था कि हम पैदा तो दो माँ की कोख से हुए हैं लेकिन मुझे लगता है हम भाई हैं। ये सुनने के बाद उन्होंने मुझे अपने सीने से लगाकर कहा हाँ, धरम हम भाई ही हैं।
Extremely sad , to loose my most affectionate brother in the industry. Jannat naseeb ho 🙏 hamare Dalip Sahab ko 🙏
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 7, 2021
रणबीर कपूर- दिलीप साहब और राज साहब की दोस्ती
उस दौर में अभिनेताओं के बीच बहुत प्रेम हुआ करता था। दिलीप साहब और राज साहब की दोस्ती की कई तस्वीरें आज भी मेरे मोबाइल में हैं। मैंने एक डॉक्यूमेंट्री देखी थी जिसमें सब एक साथ रूस गए थे। समकालीन कलाकार होने के बावजूद भी उनमें बहुत प्यार था। एक दूसरे के लिए बहुत इज़्ज़त थी। कभी एक दूसरे के लिए ईर्ष्या की भावना नहीं थी। एक साल राज साहब बहुत बड़ी हिट फ़िल्म देते थे तो एक साल दिलीप कुमार साहब और देवानंद साहब।
अमिताभ बच्चन- एक संस्था चली गई…
एक संस्था चली गई… भारतीय सिनेमा का इतिहास जब भी लिखा जाएगा, वह हमेशा ‘दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद’ लिखा जाएगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए मेरी दुआएं और परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति मिले।
T 3958 – An institution has gone .. whenever the history of Indian Cinema will be written , it shall always be ‘before Dilip Kumar, and after Dilip Kumar’ ..
My duas for peace of his soul and the strength to the family to bear this loss .. 🤲🤲🤲
Deeply saddened .. 🙏— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 7, 2021
अनिल कपूर- ख़ुशनसीब हूँ उनके साथ तीन फ़िल्म करने का मौक़ा दिया
मैं अपने आपको बहुत ख़ुशनसीब मानता हूँ दिलीप साहब के साथ राज कपूर साहब ने एक फ़िल्म की, अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म की लेकिन किस्मत ने मुझे उनके साथ तीन-तीन फ़िल्म करने का मौक़ा दिया। पहली शक्ति, जिसमें मैं तीसरा हीरो था, बहुत छोटा रोल था। उसके बाद मशाल और फिर कर्मा। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वो हमेशा मेरे गुरु रहेंगे.”
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 7, 2021
कमल हासन- कोई इंसान ऐसा कैसे कर लेता है
मुझे शिवाजी गणेशन साहब के अलावा अगर किसी ने एक्टिंग सिखाई है तो वो यूसुफ़ साहब ही हैं। मैं अब भी उनकी एक्टिंग देखकर चकित रह जाता हूँ कि कोई इंसान ऐसा कैसे कर लेता है।
Dililp Kumar saheb. A career that teaches many actors like me a standard and commitment to maintain in their performance. Truly one of the greatest actors of India leaves us today but leaves us with a treasure trove of his brilliance through his acting. (1/2) pic.twitter.com/PNdBzjYj7R
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) July 7, 2021