बनेगा अमेरिकी हिन्दुओं की आवाज।
भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद श्रीशमल थानेदार ने एलान किया है कि वह अमेरिकी संसद में हिंदू कॉकस बनाएंगे, जिसमें एक जैसा सोचने वाले नेताओं को एक साथ लाया जाएगा। इस कॉकस का उद्देश्य होगा कि हिंदुओं के खिलाफ देश में कोई नफरत और भेदभाव ना हो। कैपिटल हिल में आयोजित हुए हिंदू अमेरिकन सम्मलेन में थानेदार ने यह बात कही।
हर व्यक्ति को अपना धर्म चुनने का अधिकार
थानेदार 13वें डिस्ट्रिक्ट ऑफ मिशिगन का प्रतिनिधत्व करते हैं। हिंदू अमेरिकन सम्मेलन में बोलते हुए थानेदार ने कहा कि यह अहम है कि हर व्यक्ति को अपना धर्म चुनने का अधिकार हो और वह बिना किसी डर और भेदभाव के अपने भगवान की प्रार्थना कर सके। यह व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। बता दें कि अमेरिकी संसद में कॉकस नेताओं के उन समूहों को कहा जाता है, जिनका एक समान विधायी उद्देश्य होता है। इन कॉकस का प्रशासन चैंबर के नियमों के मुताबिक होता है।

समोसा कॉकस के सदस्य भी हैं थानेदार
थानेदार, पहले ही अमेरिकी संसद में मौजूद समोसा कॉकस के सदस्य हैं। समोसा कॉकस भारतीय मूल के सांसदों का समूह है, जो भारत से जुड़े मुद्दे अमेरिकी संसद में उठाता है। अब हिंदू कॉकस के एलान पर भारतीय मूल के लोगों ने खुशी जाहिर की। थानेदार ने सभी का इस कॉकस में शामिल होने के लिए स्वागत है और यह एक समावेशी कॉकस होगा। थानेदार ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं
बता दें कि अमेरिका में हिंदू समुदाय के विभिन्न नेता बुधवार को अमेरिकी संसद भवन परिसर में इकट्ठा हुए। इन नेताओं ने अमेरिकन फॉर हिंदूज सम्मेलन का आयोजन किया, जिसके लिए 20 संगठन एक साथ आए। कैलिफोर्निया बेस्ड डॉ. रोमेश जापरा इस हिंदू सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष हैं। (एएमएपी)



