आईजीएनसीए का सुनीत चोपड़ा स्मृति व्याख्यान

आपका अखबार ब्यूरो।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के संरक्षण प्रभाग एवं सांस्कृतिक अभिलेखागार द्वारा ‘प्रथम सुनीत चोपड़ा स्मृति व्याख्यान’ का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान प्रसिद्ध कला इतिहासकार, सांस्कृतिक आलोचक, राजनीतिज्ञ और विचारक सुनीत चोपड़ा की स्मृति में समर्पित है, जिन्होंने भारतीय कला और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया।

इस विशेष अवसर पर कर्नाटक चित्रकला परिषद के कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स के कला इतिहास विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. आर.एच. कुलकर्णी ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार साझा किए। उन्होंने कला आलोचना के ऐतिहासिक दृष्टिकोण और उसके विकसित होते आयामों पर प्रकाश डाला।

सत्र की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध कला इतिहासकार, कला समीक्षक और विविध विषयों पर 40 से अधिक पुस्तकें लिख चुके श्री आशीष मोहन खोखर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में आईजीएनसीए के संरक्षण एवं सांस्कृतिक अभिलेखागार प्रभाग के अध्यक्ष डॉ. अचल पांड्या ने स्वागत भाषण किया और अतिथियों का परिचय दिया। इस व्याख्यान में सुनीत चोपड़ा की पत्नी श्रीमती सुमित्रा चोपड़ा, श्रीमती मधु प्रसाद और श्रीमती नीना राव ने सुनीत चोपड़ा के कार्यों और योगदान के बारे में बताया।

इस स्मृति व्याख्यान ने कला प्रेमियों, शोधकर्ताओं, कलाकारों और इतिहासकारों को एक साझा मंच प्रदान किया, जहां कला और आलोचना के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक व ऐतिहासिक बदलावों पर विचार-विमर्श हुआ।