राकेश रोशन और यशराज फ़िल्म्स होंगे प्रोड्यूसर।

ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फ़्रेंचाइजी, चौथा पार्ट, कृष 4 फ़ाइनली ट्रेक पर गई है। जहां सिद्धार्थ आनंद के जने के बाद कृष 4 के डायरेक्टर को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी वहीं अब ये कंफ़र्म हो गया है कि कृष 4 को खुद ऋतिक रोशन डायरेक्ट करने वाले हैं। और इसी के साथ कृष 4 ऋतिक रोशन की पहली निर्देशित फ़िल्म बन जाएगी। और इतना ही नहीं कृष 4 को राकेश रोशन और यश राज फिल्म्स (YRF) के आदित्य चोपड़ा द्वारा संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया जाएगा।

कृष 4 को न केवल ऋतिक रोशन डायरेक्ट करेंगे बल्कि लीड रोल भी निभाएंगे। कृष फ्रेंचाइजी की बात करें तो, इसकी शुरुआत ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्‍टारर कोई… मिल गया (2003) के साथ हुई थी। इसके बाद 2006 में फ़िल्म का दूसरा पार्ट आया कृष, इसमें ऋतिक के साथ प्रियंका चोपड़ा थी। इसके बाद 2013 में इसका तीसरा पार्ट आया कृष 3 जिसमें कंगना रनौत और विवेक ओबेरॉय भी थे। ये तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर रही हैं। और अब ऋतिक कृष 4 को एक नए विजन के साथ नए लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Now See What He Can Do!': Hrithik Roshan To Make His Directorial Debut With Krrish 4; Fans Can't Keep Calm

कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ एंड नेटवर्क ने एक्सक्लूसिवली बताया था कि, कृष 4 बजट से संबंधित समस्याओं का सामना कर रही है। एक विश्वसनीय सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “कृष 4 के लिए लगभग ₹700 करोड़ के बजट की आवश्यकता है, और कोई भी स्टूडियो इतनी बड़ी राशि खर्च करने और इतना बड़ा जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है।

ढाई की बजायअब सवा दो घंटे की होगी सलमान की ‘सिकंदर’

ऋतिक ने अपने मित्र सिद्धार्थ आनंद को स्टूडियो को बोर्ड पर लाने का काम सौंपा था, जो फिल्म का निर्माण भी कर रहे थे।” भारत के कई दिग्गज स्टूडियो ₹700 करोड़ के बजट को लेकर हिचकिचा रहे थे। “मार्वल सिनेमा के इस युग में कोई भी स्टूडियो इतने बड़े बजट के साथ कृष को लेकर आश्वस्त नहीं थे क्योंकि कृष 3 की रिलीज़ के बाद से कृष 4 को आने में एक दशक से अधिक समय बीत चुका है।” लेकिन अब नए डेवलपमेंट के साथ कृष 4 के बीच सभी रुकावटें खत्म हो गई हैं और अब जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग और बाकी की कास्टिंग को लेकर काम शुरू होगा।