People in America organised an Epic Tesla Musical Light show in Maryland ahead of the Ram Mandir ‘Pran Pratishtha’ in Ayodhya. pic.twitter.com/pGFTlB4aOn
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) January 14, 2024
हो रहे लाइट शो
अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) द्वारा आयोजित लाइट शो में लोगों को भगवान राम की छवियों वाले झंडे पकड़े हुए और ‘जय श्री राम’, ‘राम लक्ष्मण जानकी’ और ‘जय श्री हनुमान की’ के नारे लगाते हुए सुना गया। मैरीलैंड के एक युवा प्रोग्रामर सात्विक गुडीपति ने कहा कि सभी लाइट शो को यूएसबी फ्लैश ड्राइव के माध्यम से लोड किए गए सॉफ्टवेयर का उपयोग करके प्रदर्शित किया गया था। अयोध्या मंदिर के उद्घाटन से पहले श्री राम भगवान के प्रति भक्ति और उत्साह का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रत्येक लाइट को अलग-अलग तरीके से प्रोग्राम किया गया था।
कारों की लाइटों से बिखेरी जा रही शानदार रोशनी
लाइट शो में 150 से अधिक कारों ने भाग लिया। वाशिंगटन, वर्जीनिया और मैरीलैंड के भारतीय अमेरिकियों ने कारों की लाइट को एक साथ बंद और खोल कर शानदार रोशनी बिखेरी। बता दें, कारें मैरीलैंड के श्री भक्त अंजनेय मंदिर में इकट्ठा हुईं, जो ‘अयोध्या वे’ नामक सड़क पर स्थित है। सभी रंगों के टेस्ला ने अपने हेडलाइट्स और टेललाइट्स से जगह को रोशनी से जगमगा दिया था। ये रात वाकई देखने लायक थी। वर्जीनिया के रहने वाले प्रशांत ने कहा, ‘यहां आना और इस लाइट शो का हिस्सा बनना वास्तव में प्रेरणादायक है। 1992 से सुन रहा हूं कि राम मंदिर बनेगा। हालांकि, अब यह सच होने जा रहा है। मैं अब गर्व से कह सकता हूं कि अयोध्या में भक्तों के लिए राम मंदिर खुलने वाला है।’
Indians in america hindu american organise car rally in #houston for ram mandir inauguration in #ayodhya. pic.twitter.com/VHMimNij6D
— Himanshu dixit (@HimanshuDixitt) January 9, 2024
अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सापा ने कहा, ‘भगवान राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। हिंदुओं की पहचान को बनाए रखा है। आज गर्व का पल है। ज्यादा से ज्यादा लोग अपना सिर ऊंचा करके चल रहे हैं। गर्व से खुद को हिंदू-अमेरिकी कह रहे हैं। हम कोठारी बंधुओं और हजारों अन्य लोगों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया।’
ह्यूस्टन में भी निकाली गई रैली
इससे पहले, ह्यूस्टन में भी रैली निकाली जा चुकी है। राम मंदिर, भारतीय ध्वज और अमेरिकी ध्वज की तस्वीर वाले भगवा बैनर लिए 500 से अधिक लोगों ने 216 कारों की एक रैली निकाली थी। इस रैली ने सौ मील का रास्ता तय किया था। रैली को ह्यूस्टन के समाजसेवी जुगल मलानी ने श्री मीनाक्षी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था और यह रिचमंड के श्री शरद अंबा मंदिर में दोपहर बाद संपन्न हुई थी।
Celebrations in America for Ram Mandir inauguration. pic.twitter.com/FpBo1oqk5s
— News Arena India (@NewsArenaIndia) January 14, 2024
लगाए गए जय श्री राम के नारे
ह्यूस्टन की व्यस्त सड़कों को पार करते हुए एक ट्रक के नेतृत्व में रैली निकाली गई थी। जय श्री राम के नारे की गूंज के साथ निकाली गई रैली छह घंटे में 11 मंदिरों में रुकी थी। करीब 2,000 युवा और बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भजनों के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। मंदिर में मौजूद हर एक व्यक्ति ‘जय श्री राम’ के नारे और शंख की आवाज में मंत्रमुग्ध दिखा। लिविंग प्लैनेट फाउंडेशन की संस्थापक कुसुम व्यास ने कहा था कि राम भक्तों के साथ इस पल का अनुभव करना बड़ा आनंददायक था।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मात्र 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है, जो 12.29 बजे से शुरू होकर 12.30 मिनट पर खत्म हो जाएगा। इन्हीं 84 सेकेंड के दौरान ही मृगशिरा नक्षत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की आंखों से पट्टी हटाएंगे, और दिव्य दर्शन करने के बाद काजल और तिलक लगाकर भगवान रामलला की महाआरती करेंगे।(एएमएपी)