अमेरिका में एक बार फिर से तूफान और बवंडर ने बड़ी तबाही मचाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां दक्षिण-मध्य और पूर्वी अमेरिका में शुक्रवार और शनिवार को आए तूफान के चलते मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 21 हो गया है। जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।टेनेसी में आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने एएफपी को इस तूफान से सात मौतों की पुष्टि की। इसके अलावा दक्षिण में अर्कांसस, मिसिसिपी और अलबामा और मिडवेस्ट में इंडियाना और इलिनोइस में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है।

कई घर क्षतिग्रस्त हुए, कारें पलटीं, बिजली की लाइनें टूटीं

राज्य के गवर्नर सारा हुकाबी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को तूफान के बाद कई बवंडर आए। इसके चलते काफी तबाही हुई। दूसरे दिन दिन के उजाले में इसका आकलन किया जा सका। बड़ी संख्या में लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बिजली की लाइनें टूट गईं। पेड़ उखड़ गए। कारें पलट गईं।

सारा हुकाबी सैंडर्स ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है और रिकवरी प्रयासों में मदद के लिए नेशनल गार्ड को सक्रिय कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी बात हुई है। उन्होंने जल्द से जल्द मदद का भरोसा दिया है।

मेयर जेनिफर हॉब्स ने सीएनएन को बताया, पूर्वोत्तर अरकंसास में वायने शहर, “पूर्व से पश्चिम तक तूफान के चलते आधा कट गया है। यहां आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। नेशनल वेदर सर्विस ने कई अन्य राज्यों के लिए बवंडर की चेतावनी भी जारी की थी। उत्तर में आयोवा से लेकर दक्षिणी राज्य मिसिसिपी तक बवंडर की चेतावनी दी गई थी। यहां पिछले हफ्ते एक बवंडर ने 25 लोगों की जान ले ली थी।

छह लाख से ज्यादा घरों में बिजली गुल

तूफान और तबाही के चलते छह लाख से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो चुकी है। कई जगह बिजली के खंभे टूटकर गिर गए। इसके चलते पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। अधिकारी इसे दुरूस्त करने में जुट गए हैं। (एएमएपी)