Shivraj Singh Chauhan 💔
This betrayal from Modi Shah is bigger than anything.
Old but relevant today in मध्य प्रदेश#MadhyaPradeshCM #MohanYadav | मोहन यादव | शिवराज मामा pic.twitter.com/3G4KFEvOGA
— INDIA Alliance (@2024_For_INDIA) December 11, 2023
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्री बहुत-बहुत बधाई देता हूं अभिनन्दन देता हूं। हमारे वरिष्ठ नेता नरेंद्र तोमर विधानसभा के अध्यक्ष होंगे और उनका भी बहुत-बहुत अभिनन्दन है। मुझे पूरा विश्वास है की मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सभी काम तेजी से पूरा करेगी जो चल रहे है। उन्होंने कहा कि मैं सैदेव उनको सहयोग करता रहूंगा। आज मेरे मन में संतोष का भाव है 2003 में उमा भारती जी के नेतृत्व भारी बहुमत से सरकार बनी थी। 2008 में हमने फिर से सरकार बनाई। 2013 में भी बहुमत से सरकार बनाई और 2018 में सीटों के मामले में पिछड़ गए थे लेकिन वोट ज्यादा मिले थे।
उन्होंने कहा कि आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं, तो मुझे इस बात का संतोष है कि 2023 में फिर भारी बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का भी संतोष है कि जब मध्य प्रदेश हमें मिला था तब यह एक बीमारू और पिछड़े राज्य के रूप में मिला था। इन बरसों में मुझमें जितना समर्थ था, जितनी क्षमता थी मैंने ईमानदारी से कार्य किया अपने आपको झोका दिया। शिवराज ने कहा कि नई सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी। मैं सदैव सहयोग करूंगा। उन्होंने कहा कि विदाई के वक्त मुझे संतोष है कि 2023 में भाजपा की सरकार बनी। जीत में केंद्रीय योजनाओं के कारण और लाड़ली बहना का योगदान भी ज़बरदस्त था।
#Live: माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस https://t.co/WndexVwLsp
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 12, 2023
अब एक सामान्य विधायक के तौर पर सेवा करूंगा- शिवराज
वहीं इस दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि अब वह क्या करेंगे? इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी तक वह सीएम के तौर पर सेवा कर रहे थे। अब एक सामान्य विधायक के तौर पर सेवा करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने लाडली बहन योजना शुरू की, जिसने इन चुनावों में बेहद अहम भूमिका निभाई। अब मैं उसे लखपति बहन योजना के तौर पर अपने स्तर पर आगे बढ़ाऊंगा। अपनी बहनों से जाकर मिलूंगा, उन्हें संगठित करूंगा। उनके स्वयं सहायता समूह बनवाऊंगा। कई तरह के कामों को आगे बढ़ाऊंगा।
‘मुझे एमपी में ही रहना है पसंद’
वहीं दिल्ली जाने के सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश में हूं और मैं यहीं रहूंगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली जाना मुझे पसंद नहीं है। वहीं आलाकमान से कुछ मांगने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे दिल्ली जाकर कुछ मांगना पसंद नहीं है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अपने लिए मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा। मैं बड़ी विनम्रता से यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।
मैं जनता की सेवा हमेशा करता रहूंगा- शिवराज सिंह
माननीय श्री भजन लाल शर्मा जी को भाजपा विधायक दल की बैठक में राजस्थान का मुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में राजस्थान प्रगति, विकास तथा जनकल्याण के क्षेत्र…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2023
जीत की तीन वजहें गिनवाईं
शिवराज सिंह चौहान ने उस दिन को याद किया जब वह पहली बार मुख्य़मंत्री बने थे. शिवराज ने बाबू लाल गौर के बाद मध्य प्रदेश की कमान संभाली थी। अपने समर्थकों के बीच मामा कहे जाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता ने जिस प्रेम से मामा कहा है, वह मैं भूल नहीं पाउंगा। पहले कार्यकाल के बाद 2008 और 2013 में फिर से बीजेपी की जब सरकार बनी तो भी शिवराज मुख्यमंत्री बने।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 में भले भाजपा को सीटें कम मिली मगर वोट ज़्यादा मिले थे। अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की वजहें गिनवाते हुए शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी के कारण, केंद्र सरकार की योजनाओं के कारण और लाडली बहना योजना के कारण सूबे में फिर एक बार सरकार बन रही है। शिवराज ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकालने की भी बात की।
44 साल पहले मोरबी की तबाही, 20 हजार लोगों की मौत का मंजर हर कोई देखकर चौंक गया