नहीं पड़ेगी डेबिट कार्ड की जरूरत।

आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए अब-तक डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती थी। हालांकि, अब यूजर्स  यूपीआई के जरिए भी कैश विड्रॉ कर सकते हैं। Techlusive की रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया है कि आप कैसे यूपीआई के जरिए एटीएम से रूपये निकाल सकते हैं।

एटीएम के जरिए पैसे निकालने हैं तो इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। हालांकि, कई बार होता है कि आप पैसे निकालने के लिए ATM जाते हैं, लेकिन डेबिट कार्ड ले जाना भूल जाते हैं। ऐसी स्थिति में अब आपकी मदद आपका स्मार्टफोन करेगा। जी हां, आप स्मार्टफोन में मौजूद यूपीआई ऐप के जरिए एटीएम से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं। यह सुविधा काफी पहले ही नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (एनपीसीआई) ने लॉन्च कर दी थी। हालांकि, ज्यादातर लोगों को इसके संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है।

How to use UPI-ATM? Here's how it's different from existing cardless cash transactions - The Week

ऐसे में आपकी सुविधा के लिए आज हम यहां यूपीआई के जरिए एटीएम से पैसे निकालने की जानकारी आपको देने जा रहे हैं। यहां हम आपको एटीएम में बिना डेबिट कार्ड के स्टेप-बाय-स्टेप यूपीआई कैश विड्रॉ की जानकारी दे रहे हैं।

स्टेप 1. बिना डेबिट कार्ड एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपको सबसे सबसे पहले अपने नजदीकी एटीएम में जाना होगा।
स्टेप 2. अब आपको एटीएम मशीन में दिख रहे ‘UPI Cash Withdrawal’ के ऑप्शन को चुनना होगा।
स्टेप 3. इसके बाद आपको एटीएम मशीन में वो अमाउंट डालना होगा, जो आप निकालना चाहते हैं।
स्टेप 4 . इसके बाद एटीएम स्क्रीन में आपके सामने एक QR कोड जनरेट हो जाएगा।
स्टेप 5 . अब आपको अपने फोन में मौजूद यूपीआई ऐप ओपन करना होगा।
स्टेप 6 . इसके बाद उस यूपीआई ऐप में एटीएम पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
स्टेप 7. कोड स्कैन करते एटीएम से आपके द्वारा डाला अमाउंट बाहर निकल आएगा।

इस तरह आप आसानी से यूपीआई ऐप के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकेंगे। इसके लिए आपको किसी डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।

इन बातों पर भी दें ध्यान:

1. यूपीआई के जरिए एटीएम से पैसे निकालने से पहले कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है। पैसे निकालने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके यूपीआई ऐप में यूपीआई-एटीएम ट्रांसजेक्शन इनेबल हो।
2. इसके अलावा, आप जिस एटीएम से कैश विड्रॉ करने गए हैं, वो एटीएम भी UPI इनेबल होना चाहिए।
3. आप एक बार में सिर्फ 10,000 रुपये तक का ट्रांसजेक्शन कर सकते हैं।