पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने शनिवार (25 मार्च) की रात को लाहौर की पाकिस्तान मीनार पर एक रैली बुलाई है। उन्होंने कहा, आज हम पाकिस्तान मीनार पर अपना छठा जलसा करने जा रहे हैं, और अगर इस जलसे में कोई आने से आपको रोकता है तो आप उसको बता देना, यहां आना आपका संवैधानिक अधिकार है।इमरान खान ने एक ट्वीट कर कहा, आज रात पाकिस्तान के मीनार में हमारा छठा जलसा होगा और मेरा दिल मुझसे कहता है कि यह सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। मैं तरावीह की नमाज के बाद शहर के सभी लोगों से इसमें शिरकत करने की अपील करता हूं। इमरान ने कहा, इस रैली में वह पाकिस्तान की हकीकी आजादी को लेकर अपनी बात देश की जनता से साझा करेंगे।

‘रैली में आना आपका मौलिक अधिकार’

इमरान खान ने अपने जलसे को लेकर सरकार के प्रतिरोध का अंदेशा जताया। उन्होने कहा, हो सकता है आपको यहां तक आने देने के लिए सरकार आपको रोके लेकिन आप यह याद रखिएगा, किसी भी राजनीतिक रैली में हिस्सा लेने आपका संवैधानिक रुप से मौलिक अधिकार है। और आपके मौलिक अधिकारों को कोई भी नहीं खत्म कर सकता है। अगर आपको अपने मौलिक अधिकारों का दावा करना है तो आपको पाकिस्तान मीनार में आना चाहिए।

यहां इस बात का जिक्र करना अहम होगा, बीते साल सत्ता से अपदस्थ किये जाने के बाद से ही पाकिस्तान के पीएम इमरान खान लगातार सरकार पर और सरकार उन पर हमलावर है। इमरान का आरोप है कि वो उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। (एएमएपी)