उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के समय भारतीयों ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया था कि पाकिस्तान ज्यादा देर तक रहेगा नहीं और जल्द ही वापस भारत में विलय हो जाएगा। इमरान ने कहा, “भारतीय चैनल बता रहे हैं कि पाकिस्तान तबाही की तरफ जा रहा है। जब पाकिस्तान बना था तब किस चीज का खतरा था। हिंदुस्तान के लीडर कह रहे थे कि ये तो ज्यादा देर रहेंगे नहीं ये तो फिर शामिल हो जाएंगे हमारे में। उनका शुरू से यही कहना था। क्यों हमने जोर दिया सिक्योरिटी पर। क्यों हमने अपनी फौज खड़ी की। पेट काट के फौज पाली। और क्यों फौज ने जबरदस्त रोल प्ले किया, हमें बचाया। हमें उन्होंने कॉन्फिडेंस दिया कि नहीं हम आपकी हिफाजत कर सकते हैं।”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान इसलिए बना था कि हम एक आजाद मुल्क बनना चाहते थे। हम एक वो मुल्क बनना चाहते थे जो मदीने के रियासत के उसूलों पर था। जिसका सबसे बड़ा उसूल इंसाफ था। सब कुछ आ गया लेकिन रूल ऑफ लॉ (कानून का राज) नहीं आया। जिल्ले शाह की मौत उसका सबूत है।” जिल्ले शाह के नाम से मशहूर अली बिलाल की कथित हत्या के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार पर जमकर निशाना साधा। अली बिलाल इमरान खान की पार्टी समर्थक थे जिनकी कथित तौर पर पुलिस लाठीचार्ज में मौत हो गई।(एएमएपी)