पीएम ने कहा- जागरूकता से ही काबू में आएगा करोना, 6 से 14 अप्रैल तक विशेष अभियान। 
आपका अखबार ब्यूरो । 
कोरोना की विकरालता हर बीतते दिन के साथ और भयावह होती जा रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 93 हज़ार 249 नए मामले सामने आए हैं और 513 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। 

 


19 सितंबर 2020 के बाद एक दिन में सामने आने वाले कोरोना मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। 19 सितंबर 2020 को कोविड-19 के 93 हज़ार 337 नए मामले सामने आए थे।

जनभागीदारी सर्वोपरि

Delhi coronavirus cases spike covid19 safety norms | India News – India TV

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के हालात और टीकाकरण पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। प्रधानमंत्री ने कोरोना पर काबू पाने के लिए कम्युनिटी अवेयरनेस (समुदाय की जागरूकता) और जनभागीदारी को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के बेहतर प्रबंधन के लिए जनभागीदारी और जन आंदोलन को जारी रखने और व्यापक बनाने की आवश्यकता है।

पांच सूत्री योजना

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को थामने के लिए प्रधानमंत्री ने 5 सूत्री योजना बनाई है। उनका कहना है कि अगर 1- टेस्टिंग, 2- ट्रेसिंग, 3- ट्रीटमेंट, 4- कोरोना संबंधी नियमों का पालन और 5- टीकाकरण को पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ लागू किया जाता है तो वैश्विक महामारी के प्रसार को रोकने में यह सबसे प्रभावशाली कदम होगा।

विशेष अभियान

Maharashtra govt hikes fine for not wearing mask from Rs 200 to Rs 500 | Cities News,The Indian Express

लोगों को जागरूक करने के लिए 6 से 14 अप्रैल तक पूरे देश में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें लोगों को जानकारी दी जाएगी कि कोरोना से बचाव के लिए 100 फ़ीसदी मास्क का इस्तेमाल, हमारी व्यक्तिगत सफाई और सार्वजनिक स्थानों व कार्य स्थलों पर सफाई कितनी आवश्यक है।

चिंताजनक स्थिति

Herd immunity 'very difficult' to achieve: AIIMS director Randeep Guleria | Business Standard News

 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना पूरे देश में भयानक तेजी से फैल रहा है लेकिन इसके बावजूद लोग मास्क पहनना या सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना नहीं चाहते हैं।
गुलेरिया ने बताया है कि अप्रैल के महीने में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर हो सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इस तरह कोरोना के संबंध में देश में स्थिति काफी चिंताजनक है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर के मुकाबले इस बार मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली और तमाम दूसरे स्थानों पर यही स्थिति देखी जा रही है।