आज सौंपने थी सर्वे की रिपोर्ट
ज्ञानवापी केस में एएसआई को शनिवार को सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बतादें कि कोर्ट ने गत चार अगस्त को सर्वे का आदेश दिया था। एएसआई से दो सितम्बर तक सर्वे रिपोर्ट मांगी थी। पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि सुनवाई के दौरान एएसआई की ओर से सर्वे का समय बढ़ाने के लिए एक प्रार्थनापत्र दाखिल किया सकता है और हुआ भी ऐसा ही।

कोर्ट ने दिया था एएसआई को सर्वे का आदेश
जिला जज की अदालत ने चार हिन्दू महिलाओं की अर्जी पर 21 जुलाई को ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण का आदेश एएसआई को दिया था। एएसआई से चार अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने को कहा था। एएसआई ने 24 जुलाई को साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक सर्वेक्षण किया था। उसी दिन अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की अर्जेंट अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 जुलाई तक सर्वेक्षण पर रोक लगा दी थी। उच्चतम न्यायालय ने कमेटी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा। कमेटी ने 25 जुलाई को उच्च न्यायालय की शरण ली। हाईकोर्ट ने सुनवाई शुरू करते हुए सर्वेक्षण पर रोक लगा दी। तीन दिन सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने तीन अगस्त को अपने फैसले में सर्वे जारी रखने का आदेश दिया। अंजुमन समिति ने उच्चतम न्यायालय में फैसले को फिर चुनौती दी मगर शीर्ष अदालत ने सर्वेक्षण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।(एएमएपी)



