ज्वैलर्स, बुलियन कारोबारी के यहां आयकर छापे में बड़ी सफलता हाथ लगी। रविवार को कारोबारी के घर में खड़ी कार का सीट कवर फाड़ने के बाद 12 किलो सोना बरामद किया गया था। सोमवार को जब कार्रवाई लगभग खत्म होने को थी, तभी छिपाकर रखे करोड़ों की नगदी का राजफाश हो गया। रात को आयकर अफसर अचानक नयागंज स्थित बाग्ला बिल्डिंग पहुंच गए। बंद दुकान की तलाशी ली तो कपड़ों की गांठ में छिपाए छह करोड़ रुपये बरामद हो गए। देर रात तक नोटों की गिनती जारी होने से बरामद रकम के बढ़ने के आसार हैं।

 

सूत्रों के अनुसार शहर के 16 ठिकानों पर कार्रवाई के बाद आयकर टीमें सिर्फ राधामोहन ज्वैलर के बिरहाना रोड स्थित शोरूम में जांच कर रही थीं। टीम को पता चला कि बाग्ला बिल्डिंग में एक कपड़े की दुकान है, जहां करोड़ों रुपये छिपाकर रखे गए हैं। इसके पुख्ता प्रमाण मिलने पर टीम दो गाड़ियों से पहुंची और बंद दुकान का ताला तोड़कर तलाशी शुरू की। करीब एक घंटे बाद कपड़ों की गांठ में छिपाकर रखे गए छह करोड़ रुपये मिल गए। चार काले बैग व एक गत्ता रकम की संख्या बढ़ने की बात कही जा रही है।

चाबी न देने पर लगाया अपना ताला

सूत्रों के अनुसार दुकान कार्रवाई की जद में आए एक कारोबारी की बताई जा रही है। छापेमारी के दौरान इसकी चाबी मांगी गई तो अफसरों को नहीं दी गई। शक होने पर टीम ने इस पर अपना ताला लगा दिया था।

अबतक 15 करोड़ कैश बरामद

पांच दिन से चल रही कार्रवाई में 15 सौ करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी मिली है। करीब 100 करोड़ की टैक्स चोरी भी उजागर हुई है। 15 करोड़ कैश व आठ करोड़ की ज्वैलरी भी बरामद हुई है। यह आंकड़ा बढ़ने के आसार हैं।(एएमएपी)