#WATCH | Haryana: On Delhi CM Arvind Kejriwal, Congress MP Deepender Hooda says, “…There is anger in the entire country about this (his arrest by ED), we condemn it. INDIA Alliance will hold a rally at Ramlila Maidan in Delhi on March 31…Today the Constitution has come in… pic.twitter.com/3F9zoB1zY8
— ANI (@ANI) March 28, 2024
रैली का स्लोगन ‘तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ’ तय किया गया है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्षी दलों के एक दर्जन बड़े नेता इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं।
खरगे और राहुल होंगे रैली में शामिल
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने रैली में शामिल होने की पुष्टि कर दी है। रैली में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। हालांकि, ममता बनर्जी की पार्टी की तरफ से डेरेक ओब्रायन रैली में हिस्सा लेंगे। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, वाम नेता सीताराम येचुरी और जी देवराजन भी मंच पर मौजूद रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अपने नेता की गिरफ्तारी का विरोध करते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक महबूबा मुफ्ती से भी बात हुई है। लेकिन उनके आने की पुष्टि नहीं हो सकी है।
‘इंडिया’ गठबंधन के बड़े नेता होंगे एक मंच
लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद यह पहला मौका होगा जब ‘इंडिया’ गठबंधन के लगभग सभी बड़े नेता एक मंच पर मौजूद होंगे। केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध के साथ ही विपक्ष ऐतिहासिक रामलीला मैदान से अपने चुनावी अभियान का आगाज भी करेगा। आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि महारैली में ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी बड़े नेता जुटेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश लोकसभा चुनावों से ठीक पहले केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी आवाज उठाएगा।
#WATCH | Delhi Minister Gopal Rai says, “Reactions from the entire country came after the arrest of CM Arvind Kejriwal. The main leaders of the INDIA alliance will join the rally on March 31 in Ramlila Maidan. Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi, Sharad Pawar, Uddhav Thackeray,… pic.twitter.com/qUEyWe8jVL
— ANI (@ANI) March 29, 2024
रैली में भीड़ जुटाने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता गली-गली घूमकर लोगों को न्योता दे रहे थे। हालांकि, अब आम आदमी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि रैली में 20 हजार लोगों को जुटाने की ही अनुमति मिली है।
केजरीवाल को कोर्ट से नहीं मिली राहत, एक अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर
लोगों से रामलाली मैदान आने का अनुरोध कर रही आप
आप नेता दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को वीडियो संदेश जारी कर दिल्लीवासियों से रामलीला मैदान पहुंचने की अपील की है। पाठक ने कहा, ”हमारे सीएम अरविंद केजरीवाल को मोदी जी ने गलत तरीके से गिरफ्तार कर लिया है। उनका मकसद यही है कि केजरीवाल जी को कैसे खत्म किया जाए। संविधान को बचाने के लिए 31 मार्च की सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में आइए।” इसके अलावा आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भी दिल्लीवासियों से रैली में शामिल होने की अपील की है। (एएमएपी)